कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट
Montha Cyclone Alert: एक बार फिर देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। बता दें इस बार बंगाल की खाड़ी से बने चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर देखने को मिलेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। चक्रवाती तूफान 'मोंथा' अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान के रूप ले सकते हैं। बताया जा रहा हैं कि यह सबसे पहले आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है।
3 दिनों तक तेज बारिश की आशंका
चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के चलते कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना बन रही हैं। इसका सबसे ज्यादा असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में देखने को मिल सकता हैं, जहां आज से अगले तीन दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। पश्चिम बंगाल के साथ इसका असर बिहार और झारखंड में भी दिख सकता है।
IMD ने जारी किया अलर्ट
देश के कई राज्यों में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहने वाला है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा जिन राज्यों में इस तूफ़ान का असर देखने को मिलेगा वो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु हैं, जहां 27 से 30 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके मद्देनजर भारतीय सेना को अलर्ट पर रखा गया है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना
बता दें अगले तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर और यूपी में भी मौसम करवट बदलेगा। जिसके चलते बारिश की संभावना बनी हुई हैं। दिल्ली-एनसीआर में 27 और 28 अक्टूबर को शाम या रात के समय हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि यूपी के कई जिलों में अगले तीन-चार दिन में बारिश का आसार नज़र आ रहा हैं।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में होगी आर्टिफिशियल बारिश, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा अपडेट
.
