• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Cyclone Ditwah: चक्रवात 'डिटवाह' का बना खतरा, इन राज्यों में बारिश की संभावना

Cyclone Ditwah: बंगाल की खाड़ी पर बन रहा वेदर सिस्टम एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह गुरुवार शाम तक एक साइक्लोनिक तूफान में बदल जाएगा। इस तूफ़ान का असर अगले कुछ दिनों...
featured-img

Cyclone Ditwah: बंगाल की खाड़ी पर बन रहा वेदर सिस्टम एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह गुरुवार शाम तक एक साइक्लोनिक तूफान में बदल जाएगा। इस तूफ़ान का असर अगले कुछ दिनों तक देश के अलग-अलग राज्यों में देखने को मिल सकता है। शनिवार तक दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और श्रीलंका के तट से होते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

बता दें चक्रवात 'डिटवाह' का असर उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। नाविकों को अगले अपडेट तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आस-पास के इलाकों में जाने से सावधान किया गया है।

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

मौसम विभाग ने साइक्लोन डिटवाह को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि ''बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना है और तमिलनाडु के चेन्नई से 700 किमी दूर पोट्टुविल के पास है। IMD ने कहा कि यह सिस्टम उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 30 नवंबर की शुरुआत तक उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी-दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों तक पहुंचेगा।

ऑरेंज अलर्ट जारी किया

चेन्नई, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर और तंजावुर सहित तमिलनाडु के कई जिलों के लिए 27, 28 और 29 नवंबर के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं। विभाग ने बताया कि यह मौसम प्रणाली अगले दो दिनों तक बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के आस-पास से होते हुए उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:

कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में होगी आर्टिफिशियल बारिश, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा अपडेट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज