नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कटक में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प, हालात तनावपूर्ण... इंटरनेट बंद

Cuttack Violence Updates: ओडिशा के कटक में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। कटक में फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, इसको देखते हुए प्रशासन ने हालात काबू में करने के लिए धारा 144 लागू...
08:51 AM Oct 06, 2025 IST | Surya Soni
Cuttack Violence Updates: ओडिशा के कटक में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। कटक में फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, इसको देखते हुए प्रशासन ने हालात काबू में करने के लिए धारा 144 लागू...

Cuttack Violence Updates: ओडिशा के कटक में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। कटक में फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, इसको देखते हुए प्रशासन ने हालात काबू में करने के लिए धारा 144 लागू कर दी। जबकि अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया। बता दें यह हिंसा रविवार तड़के 1.30 से 2 बजे के बीच दरगाहबाजार में भड़क उठी। CM मोहन चरण माझी ने शांति की अपील की।

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर तनाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओडिशा के कटक में प्रतिमा विसर्जन को लेकर तनाव की स्थिति देखी गई। बताया जा रहा हैं कि तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर यह विवाद हुआ था। इसके बाद कुछ लोगों ने छतों से जुलूस पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। विसर्जन गतिविधियां करीब तीन घंटे तक रुकी रहीं। उसके बाद पुलिस ने सुबह कड़ी सुरक्षा में प्रतिमाओं का विसर्जन कराया।

हालात तनावपूर्ण... इंटरनेट बंद

बता दें ओडिशा के कटक में फिलहाल स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई हैं। बताया जा रहा हैं कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुई हिंसा के बाद एक संगठन ने शहर में बाइक रैली निकालने की अनुमति मांगी थी। जिसे पुलिस ने अस्वीकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि अनुमति न मिलने पर कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। ओडिशा सरकार ने कट‍क के कुछ हिस्सों में इंटरनेट और सोशल मीडिया सेवा पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी है।

विश्व हिंदू परिषद का बंद और विरोध प्रदर्शन

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सोमवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे का बंद बुलाया। संगठन ने प्रशासन पर ‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम’ होने का आरोप लगाया। उधर पंडाल कमेटियों के सदस्यों ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हिंसा पर दुख जताया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

ये भी पढ़ें:

देश के 13 राज्यों में तेज बारिश की संभावना, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम..?

मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत

Tags :
Cuttack clashCuttack Durga immersionCuttack latest UpdatesCuttack ViolenceCuttack Violence UpdatesOdisha violenceओडिशा हिंसाकटक ताजा समाचारकटक दुर्गा विसर्जनकटक में हिंसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article