• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CWC Meeting: पटना में 24 सितंबर को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, बिहार चुनाव पर रहेगा फोकस

CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है। इस बार बिहार चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए पटना को चुना है। बिहार में पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति...
featured-img

CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है। इस बार बिहार चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए पटना को चुना है। बिहार में पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में सोनिया गांधी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 24 सितंबर को पटना में होगी, जहां पार्टी का शीर्ष नेतृत्व आगामी बिहार विधानसभा चुनावों पर विचार-विमर्श करेगा।

बिहार चुनाव पर रहेगा फोकस

बिहार में एक समय कांग्रेस पार्टी का बड़ा दबदबा हुआ करता था। लेकिन फिर क्षेत्रीय पार्टियों के आने से कांग्रेस का वर्चस्व कम होता चला गया। फिलहाल बिहार में कांग्रेस राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है। बिहार विधानसभा चुनावों पर विस्तार से विचार-विमर्श करने के लिए और रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक इस बार पटना में बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कार्यमिति की इस विस्तारित बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी।

कई बड़े नेता शामिल होंगे

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब कांग्रेस पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। पटना के सदाकत आश्रम में होने वाली बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल के साथ देश भर के कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति रहेगी।

अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं चुनाव

बिहार में नितीश सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अगले विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं। कुछ एक-दो महीनों में बिहार में चुनाव आचार संहिता लग सकती हैं। कांग्रेस की चुनाव से पहले इस बैठक में चुनावी रणनीति उम्मीदवार चयन गठबंधन और संगठन को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज