असम के दरांग में पीएम मोदी ने किया जनसभा को संबोधित, कहा- कांग्रेस देशहित की कभी परवाह नहीं करती
PM Modi speech Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से तीन दिन के लिए मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं। रविवार सुबह पीएम मोदी असम पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के दरांग में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के लिए अपने वोट बैंक का हित सबसे बड़ा है। कांग्रेस देशहित की कभी परवाह नहीं करती है।
कांग्रेस पार्टी देश विरोधियों और घुसपैठियों की रक्षक बन चुकी है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को कांग्रेस के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हमारी सेना की बजाय आतंकियों को पालने वालों के एजेंडों को आगे बढ़ाते हैं। पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है। इसलिए आपको कांग्रेस के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
कांग्रेस देशहित की कभी परवाह नहीं करती: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'कांग्रेस के लिए अपने वोट बैंक का हित सबसे बड़ा है. कांग्रेस देशहित की कभी परवाह नहीं करती है. आज कांग्रेस देशविरोधियों और घुसपैठियों की भी रक्षक बन चुकी है. जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब वह घुसपैठ को बढ़ावा देती थी और आज कांग्रेस चाहती है कि घुसपैठिए हमेशा के लिए भारत में बस जाए और भारत का भविष्य घुसपैठिए तय करें.'
पीएम मोदी ने असमवासियों का जताया आभार
पीएम मोदी ने असमवासियों का आभार जताते हुए कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेरा पहली बार असम आना हुआ है। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर को जबरदस्त सफलता मिली। इसलिए आज मां कामाख्या की धरती पर आकर एक अलग ही पुण्य अनुभव हो रहा है। आज यहां जन्माष्टमी मनाई जा रही है। आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।'
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में NDA के लिए सीट बंटवारा होगा मुश्किल, किस पार्टी को कितनी सीटें?
बिहार में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपए
.