'परेश रावल की तरह डायलॉग...' PM मोदी पर कांग्रेस का बड़ा हमला, क्या बोले पवन खेड़ा?
Congress On Modi Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान पर हमलावर हैं। इस बीच अब कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। (Congress On Modi Government) कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार से पूछा है कि पाकिस्तान के साथ किन शर्तों पर सीजफायर समझौता हुआ? देश को अब तक कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने और क्या कहा? जानिए...
'परेश रावल की तरह डायलॉग...'
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ किन शर्तों पर सीजफायर समझौता हुआ? ऐसे कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देश को अब तक नहीं मिले हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी इन अहम सवालों के जवाब देने की जगह डायलॉगबाजी कर रहे हैं। कभी प्रेम चोपड़ा तो कभी परेश रावल की तरह डायलॉग मार रहे हैं।
'BJP सांसद कर रहे ओछी राजनीति'
पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी मेरी रगो में सिंदूर बहता है, गोलियां खाओ जैसे डायलॉग बोल रहे हैं। क्या यह गंभीर नेता का व्यवहार है? कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा के सांसद भी ओछी राजनीति कर रहे हैं। एक भाजपा सांसद जहरीला बयान दे रहे हैं, यह विदेश भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर भी सवाल खड़े किए।
विदेश नीति पर भी उठाए सवाल
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति को ट्रोलर तय कर रहे हैं। कभी कराची तो कभी इस्लामाबाद में हमला- कब्जा करवा देते हैं। प्रधानमंत्री भी ट्रोलर की भाषा बोल रहे हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति की वजह से हम अलग-थलग हो गए। नेपाल-भूटान भी हमारे साथ नहीं खड़े हुए। UAE ने पाकिस्तान को 5 साल की वीजा अनुमति दे दी। कुवैत ने पाकिस्तान से वीजा पाबंदियां हटा दीं।
यह भी पढ़ें: 65 हजार फीट ऊंची उड़ान...रडार भी नाकाम ! कैसा होगा भारत का दूसरा स्वदेशी लडाकू विमान?
यह भी पढ़ें: घबराएं नहीं सतर्क रहें...भारत में कोरोना का कौनसा वैरिएंट? क्या कह रहे विशेषज्ञ?