नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

UP: खिलौना विमान, नींबू मिर्ची से सियासत में उबाल ! अब क्या बोले कांग्रेस नेता अजय राय ?

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने खिलौना विमान वाले वीडियो पर सियासत गरमाने पर सफाई पेश की है।
06:59 PM May 05, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Congress Leader On Pahalgam Attack: उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता को खिलौना विमान पर नींबू मिर्ची लटकाकर बीजेपी पर कटाक्ष करना भारी पड़ गया। (Congress Leader On Pahalgam Attack) उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान से पूरे देश में सियासत गरमा उठी। भाजपा अजय राय के बयान को देशविरोधी मानसिकता का सबूत बता रही है। जबकि कांग्रेस बचाव की मुद्रा में दिख रही है। क्या है पूरा मामला? अजयराय अब क्या सफाई दे रहे हैं? जानिए...

कांग्रेस के वीडियो पर गरमाई सियासत !

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के एक बयान से देश की सियासत में उबाल आ गया है। खासतौर से भाजपा कांग्रेस नेता अजय राय के बयान को लेकर हमलावर है। इसे कांग्रेस की देश विरोधी मानसिकता का हिस्सा बताया जा रहा है। देशभर में बीजेपी नेता यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान की निंदा कर रहे हैं। हंगामा बढ़ने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष अजयराय ने अपने बयान पर सफाई पेश की है। अजय राय ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कड़ा एक्शन होना चाहिए।

कांग्रेस नेता अजय राय ने पेश की सफाई

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि पहलगाम में हमारे लोगों को मारने वालों को जवाब देने का समय आ गया है। जब रक्षा मंत्री राफेल की डिलीवरी लेने गए तो उन्होंने राफेल पर नींबू-मिर्च लटका दी। मैं बस उनकी आंखें खोलना चाहता था और उन्हें दिखाना चाहता था कि देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई चाहती है। आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें समर्थन देने वालों का खात्मा होना चाहिए। यही वजह थी कि उन्होंने यह वीडियो शेयर किया।

खिलौना विमान पर क्यों लटकाए नींबू-मिर्ची?

अजय राय का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक खिलौना विमान के साथ नजर आ रहे थे। इस विमान पर उन्होंने नींबू मिर्ची भी लटकाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खिलौना विमान के जरिए कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर कटाक्ष किया। मगर यह उल्टा पड़ गया, बीजेपी ने इसे देश विरोधी मानसिकता बताते हुए देशभर में विरोध शुरु कर दिया। जिसके बाद अब कांग्रेस नेता अजय राय बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता अजय राय ने सफाई में कहा है कि वह सिर्फ पहलगाम में हमला करने वालों पर सख्त एक्शन चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: टेरर अटैक के बाद साइबर अटैक ! किन बेवसाइट को हैक करने की कोशिश?

यह भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किया PM मोदी को फोन, बोले- पहलगाम के गुनहगारों को

Tags :
Congress Leader On Pahalgam AttackJK Pahalgam AttackUP Congress Leader Ajay raiकांग्रेस नेता अजय रायपहलगाम आतंकी हमलायूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article