पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- वोट काटने की...
Congress CWC meeting: पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पांच घंटे चली है। इस बैठक में वोट चोरी के मुद्दे पर पर चर्चा हुआ। उसके साथ ही कांग्रेस ने इस मीटिंग में दो बड़े प्रस्ताव पारित किए। कांग्रेस के द्वारा पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 5 करोड़ हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे और इन्हें अक्टूबर के आखिर तक चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा।
वोट काटने की साजिश रची जा रही है: मल्लिकार्जुन खरगे
इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ''बिहार की ही तर्ज पर अब देश भर में लाखों लोगों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है। वोट चोरी का मतलब है- दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, अल्पसंख्यक, कमजोर और गरीब के राशन की चोरी, पेंशन चोरी, दवाई चोरी, बच्चों की स्कॉलरशिप और परीक्षा की चोरी। मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव आयोग को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा ''निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव लोकतंत्र का आधार है, लेकिन आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर ही सवाल उठ रहे हैं।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला
इस बैठक में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि ''यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं बल्कि लोकतंत्र बचाने की है।'' इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि ''केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना का फैसला उनके दबाव में लिया है, लेकिन बिहार में हुई जातिगत गणना के आधार पर आरक्षण बढ़ाने की मंजूरी अभी तक नहीं दी गई है। कांग्रेस ने मांग की कि केंद्र सरकार तुरंत इस पर ठोस कदम उठाए।
इस बार बिहार में बदलाव होकर रहेगा: सचिन पायलट
इस बैठक के बाद सचिन पायलट ने कहा कि ''बिहार की भूमि ऐतिहासिक है. कांग्रेस पार्टी की जड़ें बिहार में बहुत मजबूत है। महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है। इस बार बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं और बिहार में बदलाव होकर रहेगा।" उन्होंने वोट चोरी पर कहा, "कोई भी वोट में गड़बड़ी कर रहा हो लेकिन जवाबदेही चुनाव आयोग की है। हम तथ्य और प्रमाण दे रहे हैं लेकिन तब भी आप कुछ नहीं कर रहे हैं।
कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस देशभर में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। कांग्रेस ने कहा कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 5 करोड़ हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे और इन्हें अक्टूबर के आखिर तक चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बैठक के बाद कहा, “2023 में तेलंगाना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी और दो महीने के भीतर वहां कांग्रेस की सरकार बनी। अब पटना में बैठक हुई है, काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
.