• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सीएम योगी ने बनाई हर जिले में नाकेबंदी की योजना, अपराध होते ही सील होंगी शहर की सीमाएं

योगी आदित्यानाथ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हर जिले में नाकेबंदी की योजना बनाई जाएगी। जिसके बाद कोई भी घटना होने पर सीमाओं को तत्काल सील किया जाएगा।
featured-img
यूपी में योगी आदित्यानाथ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हर जिले में नाकेबंदी की योजना बनाई जाएगी।

उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि राज्य में सख्त क़ानून व्यवस्था लागू करने की है। माना जाता है कि योगी आदित्यानाथ अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हैं। इसी क्रम में सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को और धार देने के लिए नई योजना तैयार की है। जिसके बाद कोई अपराधी अपराध करके शहर छोड़कर भाग नहीं पाएगा।

अपराध होने पर सील होगा शहर

योगी आदित्यानाथ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हर जिले में नाकेबंदी की योजना बनाई जाएगी। जिसके बाद कोई भी घटना होने पर सीमाओं को तत्काल सील किया जाएगा, जिससे अपराधी भाग न सके। जानकारी के मुताबिक प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ये योजना तैयार की गई है। जानकारी के मुताबिक इसके तहत हर जिले में नाकेबंदी की व्यवस्था होगी। ऐसे में कोई घटना होने पर तत्काल जनपद की सीमाओं को सील किया जाएगा। इतना ही नहीं जिले में त्रिस्तरीय चेकिंग की व्यवस्था भी होगी।

अपराधियों पर कसेगा लगाम

जानकारी के मुताबिक यूपी के डीजीपी ने नाकाबंदी की योजना बनाने और चेकिंग की त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अपराध होते ही अब ज़िले की सीमाएं सील होंगी। डीजीपी ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों से अपने यहां नाकाबंदी योजना तैयार करके उसे लागू करने का निर्देश दिया है। यूपी डीजीपी की तरफ से सभी जिला प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि नाकाबंदी कैसे की जाएगी? नाकाबंदी के दौरान हॉट स्पॉट्स पर तैनात पुलिसकर्मी किन किन उपकरणों से लैस होंगे।

अपराधियों का बचकर निकलना मुश्किल

बता दें कि कई बार अपराधी अपराध के बाद शहर और राज्य छोड़कर भागने में सफल होते हैं। लेकिन अब उत्तर प्रदेश के हर जिले में नाकाबंदी होने के बाद अपराधी का बचकर निकलना मुश्किल होगा। इस योजना के तहत अपराध होते ही एक साथ जिला, रेंज और जोन की सीमाओं को सील कर अपराधियों की तलाश में त्रिस्तरीय चेकिंग होगी। वहीं जिले के सभी थाना क्षेत्रों के प्रवेश निकास मार्गों को चिन्हित करके उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा। वहीं ऐसे मार्गों को जरूर चिन्हित किया जाएगा, जो शहर के बाहर सुनसान हैं। डीजीपी के तरफ से सभी जिला प्रमुखों को जिले में कौन कौन से नये रास्ते बने हैं, इसकी भी जानकारी जुटाने का निर्देश मिला है। वहीं ऐसे सभी चिन्हित स्थानों पर चेकिंग से सम्बंधित सभी संसाधनों पुलिस बैरियर नाइट विजन सहित CCTV कैमरे आदि को पहले से स्थापित किया जाएगा। जिससे अपराध शहर छोड़कर नहीं भाग पाएगा।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज