ऑनलाइन रोमांस...क्रॉस बॉर्डर मैरिज ! बांग्लादेश को लेकर चीन की क्या एडवाइजरी?
China's Advisory: चीन ने चीनी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें इनको क्रॉस बॉर्डर मैरिज एजेंसी और ऑनलाइन रोमांस स्कैम से बचने की सलाह दी गई है। (China's Advisory) खासतौर से बांग्लादेश में कमर्शियल क्रॉस बॉर्डर मैरिज एजेंसीज से बचने की नसीहत दी गई है। जिसकी अब लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है। चीन ने आखिर अपने नागरिकों को ऐसी सलाह क्यों दी? चीन की एडवाइजरी में क्या-क्या कहा गया है? जानिए...
'अवैध क्रॉस बॉर्डर मैरिज ना करें'
चीन ने अपने नागरिकों को ऑनलाइन रोमांस स्कैम से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही क्रॉस बॉर्डर मैरिज से भी बचने को कहा है। चीन ने एडवाइजरी में कहा है कि चीनी नागरिक कमर्शियल क्रॉस-बॉर्डर मैरिज एजेंसीज से दूर रहें। अवैध क्रॉस बॉर्डर मैरिज ना करें। इसके साथ ही ऑनलाइन रोमांस स्कैम से भी सावधान रहें। अगर चीनी नागरिक किसी भी तरह ऑनलाइन रोमांस स्कैम का शिकार हो भी जाते हैं, तो तुरंत चीन की पुलिस को सूचना दें।
चीन की बांग्लादेश में एडवाइजरी
नागरिकों के लिए चीन की यह एडवाइजरी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने एडवाइजरी में खासतौर से बांग्लादेश में अवैध क्रॉस बॉर्डर मैरिज से बचने की सलाह दी है। जिससे चीन के नागरिकों को किसी भी तरह का नुकसान ना उठाना पड़े और बांग्लादेश की कानूनी प्रक्रिया की वजह से चीन के नागरिकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। चीन ने अपने नागरिकों के लिए खासतौर पर बांग्लादेश को लेकर जो एडवाइजरी जारी की है, इसकी खास वजह है।
चीन ने क्यों जारी की एडवाइजरी ?
बांग्लादेश को लेकर एडवाइजरी जारी करने के पीछे चीन का खास मकसद है। दरअसल, बांग्लादेश में मानव तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है। बांग्लादेश में मानव तस्करी के आरोपी को सात साल तक जेल, उम्रकैद और मृत्युदंड की सजा तक का प्रावधान है। इसके अलावा 4 हजार डॉलर से ज्यादा का जुर्माना भी लग सकता है। बांग्लादेश में अवैध क्रॉस बॉर्डर मैरिज करने वाले भी मानव तस्करी के शक में गिरफ्तार हो सकते हैं। यही वजह है कि चीन ने अपने नागरिकों को इस तरह की परेशानी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
यह भी पढ़ें: तेजप्रताप यादव को परिवार-पार्टी से निकालना सिर्फ ड्रामा ! क्या बोलीं ऐश्वर्या राय ?
यह भी पढ़ें: 'उत्तर प्रदेश में अब कचरे से सोना बनाने की तैयारी' योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान