नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली: टीम इंडिया की तरह काम करें केंद्र-राज्य - पीएम मोदी

दिल्ली। आज नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें देश के ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित भी किया.
07:10 PM May 24, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
दिल्ली। आज नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें देश के ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित भी किया.

दिल्ली। आज नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें देश के ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि हमें विकास की गति बढ़ानी होगी. अगर केंद्र और सभी राज्य एक साथ आएं और टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.

विकसित भारत पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का सपना है. जब हर राज्य विकसित होगा, तभी भारत विकसित होगा. यह 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा है. पीएम मोदी ने कहा कि हर राज्य को कम से कम एक पर्यटन स्थल को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करना चाहिए, जहां सभी सुविधाएं और आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध हों. एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य यह दृष्टिकोण न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि आस-पास के शहरों के विकास का माध्यम भी बनेगा. भारत तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है. हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए. हमारे शहरों का विकास, नवाचार और सततता ही उनका इंजन बनना चाहिए.

नीति आयोग पर सबकी निगाहें

नीति आयोग की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए. इनमें बिहार, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं. पीएम मोदी शाम ज बजे बैठक का समापन भाषण देंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ यह पहली बड़ी बैठक है. आम तौर पर, पूर्ण परिषद की बैठक हर साल होती है और पिछले साल यह 27 जुलाई को हुई थी.

प्रधानमंत्री ने की आंध्र की तारीफ

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बैठक (Niti Ayog Meeting) में जीडीपी बढ़ोतरी, जनसंख्या प्रबंधन और एआई के फायदे के लिए 3 सब ग्रुप्स के गठन का प्रस्ताव रखा. बैठक में पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के विकास ब्लूप्रिंट की तारीफ की. इतना ही नहीं उन्होंने सभी राज्यों से कहा कि वे भी आंध्र के इन सुधारों की स्टडी करें. बैठक का मुख्य फोकस ‘विकसित भारत के लिए विकसित राज्य @2047’ थीम पर था.

यह भी पढ़ें:

आतंक हो या न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग…UNSC में भारत ने PAK को सुनाई दो टूक, जानिए क्या-क्या कहा?

पाकिस्तान में खुल्ला घूम रहे हैं आतंकी: जयशंकर ने PAK को दी चेतावनी, बोले–पता मालूम, जहां हैं, वहीं मारेंगे

Tags :
DEVELOPED INDIAIndia’s DevelopmentNITI Aayog MeetingOne State One Global DestinationPM ModiState Developmentदिल्लीनीति आयोग बैठकप्रधानमंत्री मोदीभारत का विकासराज्य विकासविकसित भारतविकसित भारत 2047

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article