नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जातिगत जनगणना में मुस्लिमों की जाति भी शामिल, तीन महीने में शुरू होगी प्रक्रिया, रिपोर्ट कब आएगी?

मुस्लिमों की जाति गिनती पर मुहर, सरकार तीन महीने में शुरू करेगी प्रक्रिया, रिपोर्ट से बदल सकता है सियासी समीकरण
02:22 PM May 02, 2025 IST | Rajesh Singhal
Caste Census: जनगणना के साथ होने वाली जातिवार गणना में हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिमों में जातियों की गणना की जाएगी। अभी तक जनगणना के साथ मुस्लिमों की गणना एक धार्मिक समूह के रूप में की जाती थी।(Caste Census) जातिवार गणना के बाद मुस्लिम समाज में विभिन्न जातियों और उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति के ठोस आंकड़े सामने आएंगे। एकजुट मुस्लिम वोटबैंक को तोड़ने की दिशा में इसे अहम माना जा रहा है।

मुस्लिमों में शामिल 36 जातियों को मिलता है आरक्षण का लाभ

सरकारी सूत्र ने कहा कि जातियों की गिनती महज बहुसंख्यक हिंदू समुदाय तक सीमित नहीं रहेगी। यह प्रक्रिया अन्य धर्मों के लिए भी अपनाई जाएगी। मुसलमानों में भी जातियां हैं, अगड़े, पिछड़े और दलित हैं। इसी आधार पर इनमें शामिल 36 जातियों को ओबीसी आरक्षण का लाभ मिलता है। ऐसे में कोई यह नहीं कह सकता कि उसके यहां जाति नहीं है। दलित मानी जानी वाली जातियों को अरजाल कहा जाता है। पसमांदा जो पिछड़े मुसलमान में हैं, उनमें कुंजड़े, जुलाहे, धुनिया, कसाई, फकीर, मेहतर, धोबी, मनिहार, नाई जैसी कई जातियां हैं। इनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को जानने के लिए भी गणना जरूरी है।

कबसे शुरू होगा जनगणना का काम?

अगले दो से तीन महीनों में जनगणना का काम शुरू हो जाएगा।अधिकारियों की डेपुटेशन पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्दी ही प्रारंभ हो जाएगी। जनगणना का काम पंद्रह दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इस बार डिजिटल तरीके से जनगणना होगी। सभी डीटेल्स को आधार से जोड़ा जाएगा। बायोमेट्रिक भी होगा, एआई का इस्तेमाल किया जाएगा।

हालांकि आंकड़ों के विश्लेषण में एक-दो साल का समय लग सकता है। सरकार का लक्ष्य 2029 का लोक सभा चुनाव महिला आरक्षण के साथ कराना है। अगले साल तक जनगणना का काम पूरा होने के बाद परिसीमन का काम शुरू होगा। इसके लिए आयोग बनेगा और रिपोर्ट बनाने के लिए राज्यों का दौरा करेगा। ओबीसी की संख्या बढ़ने पर सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण की 27% सीमा बढ़ाने पर विचार हो सकता है। आरक्षण के भीतर आरक्षण सब कैटेगरी पर जस्टिस रोहिणी आयोग की रिपोर्ट पर अभी कोई ऐक्शन नहीं लिया गया है। जातीय जनगणना के बाद इस पर विचार किया जा सकेगा।

 

यह भी पढ़ें:

सीनियर टीम में वैभव सूर्यवंशी की एंट्री पर लगेगा ब्रेक! जानिए क्या कहता है ICC का वो रूल जो बना रोड़ा…

मंगलुरु में हिंदू एक्टिविस्ट की हत्या के बाद हिंसा, 6 मई तक निषेधाज्ञा, भारी पुलिस बल तैनात

Tags :
Caste Based Surveycaste censusCensus NewsCensus ReportIndian CensusMuslim Caste CountMuslim Caste PoliticsMuslim Communities IndiaMuslim Data CollectionMuslim ReservationOBC Muslimजनगणना 2025जनगणना रिपोर्टजाति आधारित गणनाजातिगत आरक्षणजातिगत जनगणनाजातीय राजनीतिमुस्लिम जातियांसामाजिक आंकड़ेसामाजिक न्याय

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article