• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कनाडा की विदेश मंत्री का भारत दौरा, द्विपक्षीय संबंधों पर रहेगा फोकस

Anita Anand India visit: भारत के दौरे पर रविवार को कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद आ रही है। कनाडा की विदेश मंत्री भारत दौरे पर केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से वार्ता करेगी। इस दौरान...
featured-img

Anita Anand India visit: भारत के दौरे पर रविवार को कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद आ रही है। कनाडा की विदेश मंत्री भारत दौरे पर केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से वार्ता करेगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्रों में बातचीत होने की उम्मीद है। बता दें कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद तीन देशों की यात्रा करेगी, सबसे पहले भारत और उसके बाद वह सिंगापुर और चीन भी जाएंगी।

डोभाल-ड्रोइन की हुई थी मीटिंग

बता दें कनाडा और भारत के रिश्तों में मजबूती लाने के लिए दोनों देशों के बीच अगले कुछ सालों में व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्रों में बातचीत होगी। कनाडा की विदेश मंत्री के इस भारत दौरे से कुछ ही दिन पहले कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नथाली ड्रोइन का भी भारत दौरा हुआ था इस दौरान ड्रोइन की अजीत डोभाल के साथ व्यापक वार्ता हुई थी। अब डोभाल-ड्रोइन की मीटिंग के तीन हफ्ते बाद कनाडा की विदेश मंत्री का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनातनी होगी दूर..?

बता दें भारत और कनाडा के रिश्तों में लंबे समय से चली आ रही तनातनी के बीच अब सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद आज से भारत यात्रा पर आ रही हैं। इस यात्रा के दौरान वह द्विपक्षीय व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग की रूपरेखा तय करने को लेकर वार्ता करेंगी। इसके साथ ही कनाडा और भारत में निवेश पर भी काफी जोर दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

चुनाव की तारीखों का नहीं हुआ एलान, CEC बोले- किसी भी बूथ पर नहीं होंगे 1200 से ज्यादा वोट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज