नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारतीय रुपए ने लगाई छलांग...डॉलर धड़ाम ! क्या कह रहे मार्केट के एक्सपर्ट?

करंसी मार्केट में भारतीय रुपए का दबदबा देखने को मिला। सोमवार को रुपए ने 17 पैसे की छलांग लगाई। जबकि डॉलर में गिरावट रही।
06:37 PM May 19, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
करंसी मार्केट में भारतीय रुपए का दबदबा देखने को मिला। सोमवार को रुपए ने 17 पैसे की छलांग लगाई। जबकि डॉलर में गिरावट रही।

Business News: भारत के ऑपरेशन सिंदूर की धमक दुनिया ने देखी। अब दुनिया भारत के रुपए की मजबूती देख रही है। करंसी मार्केट में रुपए ने 17 पैसे की छलांग लगाई है। (Business News) जबकि इस दौरान डॉलर इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली। रुपए में पिछले कई दिनों से मार्केट की शुरुआत में तेजी आ रही है, मगर मार्केट के बंद होने के बाद गिरावट भी हो रही थी। मगर सोमवार को मार्केट बंद होने तक रुपए की छलांग बरकरार रही। मार्केट एक्सपर्ट का क्या कहना है? जानिए...

करंसी मार्केट में रुपया का दबदबा

भारत के लिए सोमवार का दिन काफी अच्छा रहा। करंसी मार्केट में भारतीय रुपए का दबदबा देखने को मिला। भारतीय रुपए ने करंसी मार्केट बंद होने तक 17 पैसे की छलांग लगाई। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे बढ़कर 85.40 पर बंद हुआ। जबकि रुपए की इस तेजी के सामने डॉलर धड़ाम होता नजर आया। करंसी मार्केट में डॉलर इंडेक्स में काफी गिरावट देखने को मिली। इससे पहले शुक्रवार को रुपए में शुरुआत में तेजी रही। मगर मार्केट बंद होने तक रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट के साथ 85.57 पर बंद हुआ था।

रुपया के आगे डॉलर क्यों धड़ाम?

करंसी मार्केट में रुपए के मुकाबले डॉलर इंडेक्स में गिरावट की काफी चर्चा हो रही है। मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि इसके कई कारण है। मूडीज की ओर से नेगेटिव रेटिंग भी एक वजह है। मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि डॉलर में अगले कुछ दिनों तक गिरावट देखने को मिल सकती है। जबकि इस दौरान रुपए में तेजी जारी रहने का अनुमान जताया जा रहा है। मार्केट के एक्सपर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक करंसी मार्केट में रुपए और डॉलर के बीच यह उतार चढ़ाव का दौर बना रह सकता है।

भारतीय रुपया कैसे हुआ मजबूत ?

डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी के भी कई कारण बताए जा रहे हैं। मार्केट के एक्सपर्ट के मुताबिक रुपए में तेजी का सबसे बड़ा कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट है। इसके अलावा डॉवलर इंडेक्स में कमजोरी का फायदा भी रुपए को हो रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि रुपया अभी कुछ दिनों तक पॉजिटिव साइन के साथ कारोबार करेगा। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को FII ने 8,831.05 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। ऐसे में विदेशी संस्थागत निवेश भी रुपए की मजबूती का कारण है।

यह भी पढ़ें: भारत के बैन से हिला बांग्लादेश, हुआ ₹6,600 करोड़ का नुकसान

यह भी पढ़ें: Business News: विदेशियों को खूब लुभा रहे मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स, जानें कौन सा सामान सबसे ज्यादा हुआ

Tags :
Business Newscurrency marketIndian rupee risesUS dollar fallsअमेरिकी डॉलरकरंसी मार्केटबिजनेस न्यूजभारतीय रुपया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article