पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ के बयान का ओवैसी ने दिया करारा जवाब - कहा- हमारे पास ब्रह्मोस है
Asaduddin Owaisi News: पहलगाम में आतंकी हमले के एक दिन बाद भारत सरकार ने 1960 से चली आ रही सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। उसके बाद से पाकिस्तान की सरकार से लेकर सेना तक भारत के खिलाफ बयानबाज़ी से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को इसको लेकर धमकी दी तो एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने करारा जवाब दिया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार गीदड़भभकी ना दें, हमारे पास हमारे पास ब्रह्मोस है।
धमकियों का हम पर कोई असर नहीं: असदुद्दीन ओवैसी
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बाद पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता। इसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के पीएम को ऐसी लताड़ लगाई हैं कि शायद ही अब पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ कोई बयानबाज़ी करें। असदुद्दीन ओवैसी ने 'ऑपरेशन सिन्दूर' की याद दिलाते हुए शहबाज साहब! ऐसी गीदड़भभकी और बकवास भारत के सामने बेकार है। इन धमकियों का हम पर कोई असर नहीं। बहुत हो गया!
हमारे पास ब्रह्मोस है: असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत की लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल का जिक्र करते हुए कहा, "हमारे पास ब्रह्मोस है।" उन्होंने कहा है कि जब उन्हें (शहबाज शरीफ को) नौ एयरबेसों पर हमले की खबर मिली, तब वे स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहने हुए थे। उन्हें ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए। वे देश के प्रधानमंत्री हैं। ऐसी भाषा का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
क्या हैं सिंधु जल संधि..?
बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि 1960 से चली आ रही हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के एक दिन बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को बंद कर दिया। इस संधि के तहत भारतीय क्षेत्र से होकर बहने वाली छह नदियों में से तीन का पानी पाकिस्तान को मिलता है। इससे पाकिस्तान में जाने वाले पानी को रोक दिया गया। अब पाकिस्तान चाहता हैं कि उन्हें इस जल संधि के तहत वापस पानी मिलें। लेकिन भारत ने साफ़ कर दिया कि जब आतंकवादियों को हथियार बनाएगा तब तक ये संधि स्थगित रहेगी।
ये भी पढ़ें:
.