• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बयान से विवादों में है। तीर्थ पुरोहितों ने भावना आहत करने का आरोप लगाया है।

Urvashi Rautela: 'बद्रीनाथ के पास मेरा मंदिर, दिल्ली में पूजा' उर्वशी के बयान पर बोले तीर्थ पुरोहित- माफी मांगे, वरना...?
featured-img

Bollywood Actress Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिर गई है। उर्वशी के बयान पर बद्रीनाथ के तीर्थ पुरोहित भड़क गए। (Bollywood Actress Urvashi Rautela) उन्होंने उर्वशी रौतेला को माफी मांगने को कहा है। पुरोहितों का कहना है उर्वशी रौतेला ने हिंदू समाज की भावनाओं को आहत किया है। अब उर्वशी रौतेला माफी मांगें या फिर परिणाम के लिए तैयार रहें। उर्वशी रौतेला के किस बयान पर पुरोहितों को गुस्सा आया ? क्या है पूरा मामला समझिए...

भावना आहत की, उर्वशी माफी मांगें

फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के खिलाफ बद्रीनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने नाराजगी जाहिर की है। उर्वशी रौतेला ने एक मीडिया इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद बद्रीनाथ के तीर्थ पुरोहितों का माथा ठनक गया है। तीर्थ पुरोहितों ने उर्वशी रौतेला को साफ शब्दों में कहा कि अभिनेत्री या तो अपने बयान के लिए माफी मांगे या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उर्वशी रौतेला ने अपने इस बयान से हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने का काम किया है।

Bollywood Actress Urvashi Rautela

उर्वशी ने किया खुद के मंदिर का दावा

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के जिस बयान पर तीर्थ पुरोहित नाराजगी जता रहे हैं। वह बयान उर्वशी रौतेला ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी रौतेला ने अपने बयान में कहा कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के करीब एक किलोमीटर दूर उनके नाम पर उर्वशी मंदिर बना हुआ है। अब तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि माता उर्वशी को भगवान शिव से जोड़कर देखा जाता है। इस मंदिर में काफी भक्त आते हैं। नवरात्रि में यहां धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। देवी के मंदिर को अपने नाम से जोड़ना गलत है।

साउथ में मंदिर बनवाने की जताई इच्छा

उर्वशी रौतेला ने मीडिया इंटरव्यू में एक और बात भी कही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी रौतेला ने कहा कि वह पिछले साल चिरंजीवी, पवन कल्याण जैसे सुपर स्टार्स के साथ काम कर चुकी है। उर्वशी रौतेला ने इच्छा जताई कि साउथ में भी मेरा मंदिर बनना चाहिए। उर्वशी ने कहा कि दिल्ली के एक कॉलेज में भी सालाना पूजा के लिए छात्रों ने उन्हें चुना। रौतेला का दावा है कि इस कॉलेज में छात्रों की ओर से उर्वशी रौतेला की पूजा की गई।

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने अपने नाम का मंदिर होने का किया दावा, जानें इस टेंपल का इतिहास और मान्यता

यह भी पढ़ें: जब वी मेट की मेकिंग में इस अभिनेता का था बहुत बड़ा हाथ, बावजूद इसके अचानक फिल्म से कर दिया था बाहर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज