NDA ने किया उपराष्ट्रपति के नाम का एलान, सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार
Vice President Election: पिछले काफी दिनों से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम के एलान की चर्चा जोरों से चल रही थी। 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव के लिए एनडीए ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए (NDA) ने अपना उम्मीदवार बनाया हैं। पिछले कई दिनों से चल रहे मंथन के बाद रविवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उनके नाम का एलान किया है।
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया फैसला
बता दें उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नाम रेस में चल रहे थे। आखिरकार NDA ने रविवार को उपराष्ट्रपति के नाम का एलान कर ही दिया। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में NDA ने चुना हैं। रविवार को दिल्ली में हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इसका निर्णय लिया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, सर्बानंद सोनोवाल और अन्य नेता बैठक में मौजूद रहे।
तमिलनाडु से रखते हैं ताल्लुकात
रविवार देर शाम NDA ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया हैं। राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। जेपी नड्डा ने उनके नाम का एलान किया है। बता दें सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुप्पर में हुआ था। अगर राजनीतिक करियर की बात करें तो 1998 में राधाकृष्णन पहली बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। जबकि 18 फरवरी 2023 को उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत
.