• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bihar Voter List: एसआईआर के बाद आज जारी होगी बिहार की मतदाता सूची...

Bihar Voter List: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने अपना एक काम पूरा कर लिया है। विपक्ष ने जिस विशेष सघन पुनरीक्षण को पिछले कुछ दिनों में मुद्दा बनाया था वो कार्य अब पूरा हो चुका है। मंगलवार...
featured-img

Bihar Voter List: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने अपना एक काम पूरा कर लिया है। विपक्ष ने जिस विशेष सघन पुनरीक्षण को पिछले कुछ दिनों में मुद्दा बनाया था वो कार्य अब पूरा हो चुका है। मंगलवार को बिहार में नई मतदाता सूची विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद आज जारी होगी। बता दें नई मतदाता सूची में 14 लाख नए मतदाता शामिल हो सकते हैं।

65 लाख लोगों के नाम हटाए

इस बार बिहार में मतदाता सूची विशेष सघन पुनरीक्षण का मुद्दा विपक्ष ने जमकर उठाया था। क्योंकि कुछ समय पहले ही बिहार में मतदाता सूची से करीब 65 लाख लोगों के नाम हटाए गए थे। इनमें 22 लाख से अधिक मृत मतदाता, करीब 35 लाख स्थाई से रूप से विस्थापित व सात लाख से अधिक लोग दो जगहों से नाम दर्ज कराने वाले पाए गए थे। अब नई मतदाता सूची में करीब 14 लाख लोगों के नए नाम जुड़े हैं।

मतदाता सूची को लेकर आपत्ति होने पर..?

बिहार में नई मतदाता सूची जारी होने के बाद अगर किसी को इसको लेकर आपत्ति हो तो वो क्या करें..? चुनाव आयोग के मुताबिक नई मतदाता सूची को लेकर कोई आपत्ति है तो इसे जिला निर्वाचन अधिकारी के यहां दर्ज करा सकता है। यदि जिला निर्वाचन अधिकारी से संतुष्ट नहीं हो तो फिर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता हैं।

नए नाम जुड़ाने के लिए करें ये काम

बिहार की मतदाता सूची जारी होने के बाद अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं शामिल हैं तो उन्हें घबराने की जरुरत नहीं हैं। बता दें कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जिनके नाम इस सूची में शामिल नहीं है, वो अपना नाम शामिल करा सकेंगे। उन्हें फॉर्म - 6 भरकर संबंधित क्षेत्र के बूथ स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) के पास जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज