• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बिहार के नालंदा बड़ा बवाल, ग्रामीणों ने मंत्री पर किया हमला, भागकर बचाई जान

Bihar News: बिहार में नितीश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद मंत्री और विधायक ने करीब एक किमी भागकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि इस हमले...
featured-img

Bihar News: बिहार में नितीश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद मंत्री और विधायक ने करीब एक किमी भागकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि इस हमले में मंत्री जी के सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। बता दें दो दिन पहले ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई थी। बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे।

ग्रामीणों ने मंत्री पर किया हमला

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बुधवार को हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी के साथ पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने परिवारजनों को ढांढस बंधाया। लेकिन जब वो जाने लगे तो ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने मंत्री और विधायक पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए मंत्री और विधायक को भागना पड़ा।

इलाके में तनाव का माहौल

इस घटना के बाद पुलिस के तमाम बड़े अधिकारीयों ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया। फिलहाल ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। हालांकि गांव में अभी स्थिति नियंत्रित नज़र आ रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में हुए इस बड़े बवाल को पुलिस शांत करवाने का प्रयास कर रही है।

मंत्री के बॉडीगार्ड हुए घायल

बता दें कई देर तक ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। लेकिन उसके बाद अचानक ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले के बाद मंत्री और विधायक ने भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान उनके बॉडीगार्ड और कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:

आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सार्वजनिक स्थान पर नहीं खिला सकेंगे खाना

मदरसा बोर्ड के समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, जानें इसके पीछे के सियासी समीकरण

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज