नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे

बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले फेज का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी।
01:38 PM Oct 06, 2025 IST | Surya Soni
बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले फेज का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी।

Bihar Election Dates 2025: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया हैं। बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले फेज का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।

14 लाख वोटर पहली बार मतदान करेंगे

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां औसतन प्रति केंद्र 818 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 76,801 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं। जबकि 13,911 शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था (100%) की गई है। साथ ही, 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। ताकि मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। बिहार में 14 लाख वोटर पहली बार मतदान करेंगे।

बिहार में 40 सीट आरक्षित

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार की धरती पर 5 साल बाद चुनाव हो रहा है। बिहार की 243 सीटों पर चुनाव होंगे। बिहार में 40 सीट आरक्षित की गई हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं. इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की पीसी

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार की धरती पर 5 साल बाद चुनाव हो रहा है। आयोग के काम दो चरणों में होते हैं। पहला चरण- मतदाता सूची बनाना, दूसरा चरण- चुनाव कराना। साथ ही SIR पर भी चुनाव आयुक्त ने बात की। उन्होंने कहा कि 24 जून 2025 से शुरू मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया।

बिहार में पिछले चुनाव के नतीजे

बिहार में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2020 में संपन्न हुआ था। उस समय RJD पार्टी ने जबरदस्त वापसी की थी, लेकिन कुछ सीटों के अंतराल से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सत्ता हासिल की और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे।

एनडीए (BJP और JDU गठबंधन): 125 सीटें
महागठबंधन: 110 सीटें

बिहार में किस पार्टी की कितनी सीट..?

बिहार में NDA के पास फिलहाल 131 सीटें हैं, जिनमें बीजेपी की 80, जदयू की 45, हम (एस) की 4 और 2 निर्दलीय शामिल हैं, जबकि महागठबंधन के पास 111 सीटें हैं, जिनमें राजद की 77, कांग्रेस की 19, भाकपा (माले) की 11, माकपा की 2 और भाकपा की 2 सीटें शामिल हैं।

बिहार में इस बार कुल 90 हजार बूथ होंगे

बिहार विधानसभा चुनाव कि तैयारी को लेकर पटना में चुनाव आयोग की पीसी चल रही है। बिहार चुनाव की तैयारी पर इलेक्शन कमीशन की प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि ''बिहार चुनाव को लेकर भीड़ नियंत्रण का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बिहार चुनाव में इस बार किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे। बिहार में कुल 90 हजार बूथ रहेंगे।

मुकेश सहनी का बड़ा बयान

चुनाव आयोग आज शाम को तारीखों का एलान करने जा रहे है। इससे पहले आरजेडी पार्टी के पदाधिकारियों ने दो से तीन दिनों में सभी सीटों पर स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। उसके बाद उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और वे खुद डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे।

ये भी पढ़ें:

चुनाव की तारीखों का नहीं हुआ एलान, CEC बोले- किसी भी बूथ पर नहीं होंगे 1200 से ज्यादा वोट

Tags :
Bihar Assembly Election 2025Bihar election 2025bihar election datebihar election date 2025bihar election date livebihar election kab haibihar election newsbihar poll dateelection commission of biharElection Commission Press Conferenceelection date in biharelection in bihar 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article