समस्तीपुर में अमित शाह ने किया जनसभा को संबोधित, कहा- लालू-राहुल का सूपड़ा होगा साफ़
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज कई बड़े नेताओं ने जनसभा और रैलियां की। जहां कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा तो दूसरी तरफ समस्तीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस-आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि ''14 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी का खेल खत्म हो जाएगा।
लालू-राहुल का सूपड़ा होगा साफ़: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि मैं पूरे बिहार में घूमकर आया हूं। ऐसी ही भीड़ बिहार में हर जगह दिखाई पड़ती है। 14 तारीख को चुनाव का क्या परिणाम आएगा, ये आपको जानना है क्या? 14 तारीख को आठ बजे मतगणना शुरू होगी, नौ बजे बैलेट बॉक्स खुलेंगे और एक बजते-बजते लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो जाएगा। फिर से एक बार यहां पर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
एनडीए की जीत निश्चित है: अमित शाह
बिहार में एनडीए के पास प्रधानमंत्री मोदी जी का समर्थन, मुख्यमंत्री नीतीश का नेतृत्व, चिराग पासवान की युवा ऊर्जा, जीतन राम मांझी का आजीवन समर्पण और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव है। उन्होंने कहा कि भले ही वो (विपक्ष) संख्या में अधिक हों, लेकिन महासंग्राम में पांडवों की तरह, इस चुनावी युद्ध में एनडीए की जीत निश्चित है।
लालू प्रसाद यादव अपने बेटे बनाना चाहते हैं: शाह
अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मैं आज इन दोनों को कहकर जाता हूं कि न तो बिहार में सीएम का पद खाली है और न ही दिल्ली में पीएम का पद खाली है। बिहार में नीतीश कुमार सीएम हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर हैं।
.
