• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बिहार चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट!, दो चरणों में हो सकता है इलेक्शन

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी हैं। बिहार चुनाव की तारीखों को लेकर अभी चुनाव आयोग ने एलान नहीं किया है। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब एक बड़ी अपडेट...
featured-img

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी हैं। बिहार चुनाव की तारीखों को लेकर अभी चुनाव आयोग ने एलान नहीं किया है। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बिहार में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण लगभग पूरा हो गया है अंतिम सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होगी। उसके बाद तारीखों का एलान होना तय माना जा रहा है।

दो चरणों में हो सकता है इलेक्शन

बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग दशहरे के बाद चुनावी तैयारियों का जायजा लेने राज्य का दौरा कर सकता है। इसके साथ ही बिहार चुनाव दो चरणों में होने की संभावना भी जताई जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर महीने की शुरुआत में हो सकते हैं।

चुनाव आयोग ने किया तैयारियों को तेज

एक तरफ जहां तमाम राजनीतिक दलों के बड़े नेता बिहार दौरे कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने भी बिहार में होने वाले इलेक्शन को लेकर अपनी तैयारी तेज़ कर दी हैं। क्योंकि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर तक ही है। ऐसे में इससे पहले ही मतदान और मतगणना की तारीखों का एलान होना तय माना जा रहा हैं।

तेजस्वी यादव के लिए रहेगी मुश्किल..?

बिहार में एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार सत्ता बरक़रार रखने के लिए पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं। बिहार में विपक्ष के लिए एक बार बड़ी मुश्किल नज़र आ सकती हैं। क्योंकि सीट बंटवारे को लेकर विपक्षी दलों में टकराव की स्थिति बनती दिखाई दे सकती हैं। तेजस्वी यादव बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को आधार बनाकर राजनीति को धार दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज