बेतिया में सिपाही का तांडव! साथी को गोलियों से भूना, फिर राइफल लेकर अफसरों के सामने खड़ा रहा
Bettiah Police Line Firing: बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में 2 जवानों के बीच हुई मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि 11 गालियां चल गई। इस घटना में एक जवान की मौत हो गई है। दरअसल, पुलिस की जांच में पता चला है कि जिन दो जवानों के बीच आपसी कहासुनी हुई थी उनकी पहचान परमजीत कुमार और सोनू कुमार के रूप में की गई है। (Bettiah Police Line Firing)दोनों के बीच शुरू हुई मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया और सर्वजीत कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस लाइन की छत पर चढ़ा आरोपी सिपाही
हमलावर सिपाही परमजीत वारदात के बाद इंसास राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया, जिसे काबू में लाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल उससे मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विवेक दीप पूछताछ कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी। पुलिस बैरक में फिलहाल मृतक सिपाही सोनू कुमार का शव पड़ा है, जिसकी जांच जारी है।
खूनी खेल में बदला छोटा सा विवाद
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों सिपाहियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, जो इस दर्दनाक घटना का कारण बना। बताया जा रहा है कि दोनों कुछ दिन पहले ही सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में स्थानांतरित हुए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे। डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों सिपाहियों के बीच पुराना विवाद था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
डीआईजी पहुंचे मौके पर, जांच शुरू
घटना की गंभीरता को देखते हुए चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों सिपाहियों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर तनाव था, जो इस खूनी टकराव का कारण बना।"बताया जा रहा है कि दोनों सिपाही हाल ही में सिकटा थाने से स्थानांतरित होकर बेतिया पुलिस लाइन आए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे। सोनू कुमार का शव फिलहाल पुलिस बैरक में ही पड़ा है और फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी में डैमेज कंट्रोल! निशिकांत-दिनेश के बयान से किनारा, नड्डा बोले- न्यायपालिका पर है विश्वास
यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ का खतरनाक असर! तूफान की रफ्तार 80 KM, 25 राज्यों में मूसलधार बारिश का अलर्ट!