अगर पाकिस्तान एशिया कप से हटा तो पीसीबी हो जाएगी बर्बाद!, जानें पूरा माज़रा
Asia Cup PCB: एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी किरकिरी हुई हैं। भारत के खिलाफ मैच के बाद हुए घटनाक्रम से पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी और उनका क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह बौखलाया हुआ हैं। मोहसिन नकवी ने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाने के घटनाक्रम पर पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें हटाने की मांग कर दी। लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया। आईसीसी के इस फैसले के बाद पीसीबी ने एशिया कप से हटने की धमकी दी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हो जाएगा बर्बाद
बता दें पाकिस्तान को आज एशिया कप में यूएई के खिलाफ मैच खेलना हैं। लेकिन इस मैच से पहले पीसीबी ने एशिया कप से हटने की धमकी दी। अगर ऐसा हुआ तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बर्बाद हो जाएगा। पीसीबी को इस फैसले से बड़ा वित्तीय जोखिम जोखिम उठाना पड़ेगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान एशिया कप छोड़ता है तो उसे 105 से 141 करोड़ रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ेगा।
एसीसी में 15 प्रतिशत का हिस्सेदार
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में फिलहाल भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को बराबर-बराबर 15-15 प्रतिशत हिस्सा मिलता है। ऐसे में एशिया कप से होने वाली कमाई में पाकिस्तान का हिस्सा 15 फीसदी हैं। एशिया कप से पीसीबी की अनुमानित कमाई 1.2 से 1.6 करोड़ डॉलर के बीच है। ऐसे में अगर पाकिस्तान बीच में छोड़ता हैं तो फिर इस कमाई से हाथ धो बैठेगा। इसके साथ ही फिर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को भी अपने पद से हाथ धोना पड़ सकता हैं।
प्रसारणकर्ता को देना पड़ेगा जवाब
एशियाई क्रिकेट परिषद से अगले सात साल के लिए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) ने लाइव टेलीकास्ट की डील कर रखी हैं। इसके लिए एशियाई क्रिकेट परिषद को काफी पैसे भी मिलते हैं। लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट से अगर कोई टीम बाहर होती हैं तो प्रसारणकर्ता को भी बड़ा नुकसान होगा। इस डील का सबसे बड़ा आकर्षण भारत-पाकिस्तान मुकाबला है। ऐसे में फिर पीसीबी को ऐसा करने पर प्रसारणकर्ता को भी जवाब देना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
.