PAK vs SL: पाकिस्तान-श्रीलंका सुपर-4 मुकाबला आज, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी..?
PAK vs SL: एशिया कप में भारत के खिलाफ दो बार हारने के बाद पाकिस्तान की टीम आलोचना का सामना कर रही हैं। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी अपनी ही टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान की टीम मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में हार के साथ पाकिस्तान का सफर एशिया कप में यहीं खत्म हो जाएगा। चलिए जानते हैं आज होने में वाले इस मैच में किस टीम का पलड़ा भरी रहेगा..?
जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी..?
एशिया कप में पाकिस्तान-श्रीलंका सुपर-4 मुकाबला आज रोमांचक होने की पूरी उम्मीद हैं। इन दोनों टीमों के बीच हमेशा बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता हैं। आज होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीम के लिए करो और मरो का मुकाबला हैं। अगर पाकिस्तान-श्रीलंका के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा कुछ भारी नज़र आता हैं। दोनों टीमों के बीच 23 मैचों में 13 पाकिस्तान और 10 मैचों में श्रीलंका ने जीत दर्ज की हैं।
कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग:
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले 7:30 बजे होगा। दोनों टीमों के बीच एशिया कप का यह मुकाबला अबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। जबकि मोबाइल पर सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पाकिस्तान- सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ, अबरार अहमद
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी
एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया