• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

देश में भाजपा लगातार कैसे जीत रही चुनाव? असदुद्दीन औवेसी ने बताया

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने भाजपा और विपक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है। औवेसी ने क्या कहा? जानिए
featured-img

Asaduddin Owasi On Politics: देश में भाजपा लगातार चुनाव कैसे जीत रही है? इस पर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवेसी का बयान आया है। (Asaduddin Owasi On Politics) असदुद्दीन औवेसी ने इस बयान में मुस्लिमों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व की वकालात की। वहीं कांग्रेस, सपा, बसपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला। इसके अलावा औवेसी ने भाजपा की बी टीम होने के सवाल का भी जवाब दिया। असदुद्दीन औवेसी ने क्या कहा? जानिए...

भाजपा लगातार कैसे जीत रही चुनाव?

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवेसी ने भाजपा को देशभर में लगातार मिल रही जीत पर बयान दिया है। असदुद्दीन औवेसी का कहना है कि भाजपा को लगातार चुनावी जीत हिंदू वोटर्स की एकजुटता और विपक्ष की विफलता की वजह से मिल रही है। औवेसी ने बताया कि भाजपा ने करीब 50 प्रतिशत हिंदू वोटर्स को अपने पक्ष में कर लिया है। जबकि विपक्ष पूरी तरह नाकाम है। यही वजह है कि भाजपा देशभर में लगातार चुनाव जीत रही है और सत्ता में काबिज है।

Asaduddin Owasi On Politics

बी टीम का आरोप विपक्ष की नफरत

असदुद्दीन औवेसी ने खुद पर भाजपा की बी टीम होने के सवाल पर कहा कि विपक्ष का यह आरोप बिल्कुल गलत है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीट मिलती हैं, तो मैं जिम्मेदार कैसे हुआ? औवेसी ने कहा कि विपक्ष उनकी पार्टी AIMIM के प्रति नफरत रखता है, क्योंकि उनकी पार्टी मुख्य तौर पर मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करती है। औवेसी ने कहा कि विपक्षी दल मुस्लिमों को सिर्फ चुनावी फायदे के तौर पर देखते हैं। मुस्लिमों के वास्तविक मुद्दों का समाधान नहीं किया जाता है।

मुसलमानों की भागीदारी कहां है?

एआईएमआई प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि 15 प्रतिशत आबादी होने पर भी मुस्लिमों को संसद- विधानसभा में चार प्रतिशत ही भागीदारी है। क्योंकि राजनीतिक दल उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट ही नहीं देते। औवेसी ने कहा कि मुसलमानों की भागीदारी कहां है? उन्होंने कहा कि एक बड़े समुदाय को कमजोर रखकर साल 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। राजनीतिक दलों को मुस्लिमों को शिक्षत करने और नौकरी देने का काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: कौन है ये दानिश? जिसके चक्कर में पड़कर यूट्यूबर ज्योति ने देश से की बेवफाई, हमले से पहले पहुंची थी

यह भी पढ़ें: कौन है अली खान महमूदाबाद? अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऑपरेशन सिंदूर पर किस बयान के चलते आए गिरफ्तारी की जद में?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज