• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान...तुर्की को औवेसी का करारा जवाब !

तुर्की की ओर से पाकिस्तान का समर्थन किए जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने करारा जवाब दिया है।
featured-img

Asaduddin Owaisi on Türkiye: भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच तुर्की पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है। तुर्की ने कश्मीर मुद्दे पर भी बयान दिया है। (Asaduddin Owaisi on Türkiye) तुर्की की ओर से कहा गया कि कश्मीर के मसले पर तुर्की की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात हुई है। तुर्की कश्मीर मुद्दे का मानवाधिकार आधारित समाधान चाहता है और जरुरत पड़ने पर मध्यस्थता भी कर सकता है। इस बयान पर अब भारत के हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने तुर्की को करारा जवाब दिया है। औवेसी ने क्या कहा? जानिए...

कश्मीर के मुद्दे पर क्या बोले तुर्की राष्ट्रपति?

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान तुर्की साफ तौर पर पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा नजर आया। तुर्की ने पाकिस्तान को मदद भी की। इसके बाद अब तुर्की के राष्ट्रपति का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कश्मीर मुद्दे को लेकर बात की। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का कहना है कि कश्मीर के मुद्देपर उनकी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात हुई है। वह इस मसले को अतंर्राष्ट्रीय संगठनों की मदद से हल करना चाहते हैं। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो कश्मीर मसले के समाधान में तुर्की मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार है।

Asaduddin Owaisi on Türkiye

असदुद्दीन औवेसी का तुर्की को करारा जवाब

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के इस बयान पर भारत के हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी का बयान आया है। औवेसी ने एर्दोगन को करारा जवाब दिया है। असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि तुर्की को पाकिस्तान का समर्थन करने से पहले सोचना चाहिए कि भारत और तुर्की के संबंध काफी गहरे रहे हैं। 1920 तक तुर्की के हज यात्री लद्दाख होकर मुंबई जाते थे। लद्दाख में 1990 तक तुर्की भाषा सिखाई जाती थी। औवेसी ने एर्दोगन को याद दिलाते हुए कहा कि शायद तुर्की इन बातों को भूल गया है।

'भारत में पाकिस्तान से ज्यादा हैं मुसलमान'

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि पाकिस्तान का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है। भारत में 22 करोड़ मुसलमान रहते हैं, जो पाकिस्तान से काफी ज्यादा हैं। ऐसे में पाकिस्तान को मुस्लिमों का ठेकेदार बताने का नरैटिव सही नहीं है। असदुद्दीन औवेसी ने भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच तुर्की के पाकिस्तान के साथ खड़ा होने पर भी सवाल उठाए। असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि तुर्की को भारत के मुसलमानों का सम्मान करना चाहिए। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान में तनाव के दौरान तुर्की की ओर से पाकिस्तान का साथ दिए जाने पर भारत में तुर्की के खिलाफ आक्रोश नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत की स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों को मुआवजा ? शहबाज शरीफ का ऐलान, पाकिस्तान फिर बेनकाब !

यह भी पढ़ें: भारत में पाकिस्तान के कितने जासूस? पंजाब-हरियाणा से अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज