भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर गरमाई राजनीति, अरविंद केजरीवाल ने किया मैच का विरोध
Asia Cup Match: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है। रविवार को दुबई के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होगी। इस मैच से पहले भारत में राजनीति गरमा गई है। पाकिस्तान से किसी भी तरह के खेल के लिए विपक्ष विरोध कर रहा है। अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मैच पर अपना विरोध जताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
खून और खेल एक साथ नहीं चल सकते: अरविन्द केजरीवाल
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर आप नेता सौरभ भारद्वाज के पोस्ट को रिट्वीट कर कहा, "पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी है। हर भारतीय इस बात से बेहद गुस्से में है।" आम आदमी पार्टी ने कहा कि क्रिकेट और आतंकवाद एक साथ क्यों चल रहा है! पीएम मोदी को इसका जवाब देना चाहिए।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी किया पोस्ट
विपक्ष के कई नेता इस मैच के बायकॉट की मांग कर चुके हैं। लेकिन अब जब यह मुकाबला तय समय पर होने जा रहा हैं तो विपक्ष के नेता सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक पोस्ट में लिखा, "पहलगाम हमले के बाद मोदीजी ने बड़े गर्व से कहा था “talk और terror साथ नहीं चल सकते”। लगता है देशभक्ति केवल आपके भाषणों तक ही सीमित है।''
सुनील गावस्कर ने मैच को लेकर कही ये बात
भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा है कि 'दिन के आखिर में ये फैसला कि किसी देश के खिलाफ खेलना है या नहीं, ये सरकार का फैसला होता है। इस मामले में सरकार जो भी फैसला करती है। वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और खिलाड़ियों को मानना होता है। इस मामले में भी यही हो रहा है।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में NDA के लिए सीट बंटवारा होगा मुश्किल, किस पार्टी को कितनी सीटें?
बिहार में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपए