नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारतीय बाजार में लॉन्च हुए iPhone 17 Series के 4 नए फोन, जानें इनकी कीमत और फीचर्स

आईफोन 17 सीरीज को लेकर भारत में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
04:47 PM Sep 10, 2025 IST | Surya Soni
आईफोन 17 सीरीज को लेकर भारत में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

iPhone 17 Series: देश-दुनिया में आईफोन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आईफोन कंपनी नियमित अंतराल से अपनी सीरीज को अपडेट करते हुए नए फ़ोन बाजार में उतारती है। अब iPhone 17 Series के 4 नए मॉडल बाजार में लॉन्च हुए है। पिछले काफी दिनों से भारतीय बाजार में iPhone 17 Series की चर्चा चल रही थी। इसकी डिजाइन और कीमत को लेकर भी कई तरह के कायस लगाए जा रहे थे।

लॉन्च हुए iPhone 17 Series के 4 नए फोन

एपल ने मंगलवार की रात आयोजित अपने इवेंट में iPhone 17 सीरीज के चार नए आईफोन पेश किए हैं जिनमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। एपल ने इस बार प्लस मॉडल को लॉन्च नहीं किया है, उसकी जगह iPhone Air को बाजार में उतारा गया है। एपल ने इस बार प्लस मॉडल को लॉन्च नहीं किया है, उसकी जगह iPhone Air को बाजार में उतारा गया है।

शुरुआती कीमत 82,900 रुपये

बता दें आईफोन की कीमत काफी अधिक रहती है। अगर आईफोन के 17 सीरीज की कीमत पर नज़र डाले तो एक बार फिर आम लोगों की पहुंच से काफी दूर नज़र आता है। ​iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। इसके अलावा ​iPhone Air की शुरुआती यानी 256 जीबी की कीमत 1,19,900 रुपये है, 512 जीबी की कीमत 1,39,900 रुपये और 1 टीबी की स्टोरेज 1,59,900 रुपये है।​ iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत भी एक लाख रूपये से अधिक है।

Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मौजूद

आईफोन 17 सीरीज को लेकर भारत में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अगर इनके फीचर्स की बात करे तो iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max दोनों डिवाइस A19 Pro चिप पर चलते हैं, जो 3nm तकनीक से बनी है और इसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine मौजूद है। iPhone 17 Pro में 6.3-इंच जबकि Pro Max में 6.9-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 3000 nits बढ़ती है।

iPhone 17 Series के सभी मॉडल की रेट

iPhone 17 स्टैंडर्ड: 82,900 रुपये
iPhone 17 Pro की शुरूआती कीमत: 1,34,900 रुपये
iPhone 17 Pro Max की शुरूआती कीमत: 1,49,900 रुपये
iPhone 17 Air शुरूआती कीमत: 1,19,900 रुपये

यह भी पढ़ें:

Technology: अब ज्योतिष नहीं बल्कि ये Google AI Tool बनाएगा आपकी कुंडली !

Data Dump Technology : क्या है Data Dump टेक्नोलॉजी ? इसकी मदद से पुलिस को कैसे लगा सैफ के हमलावर का सुराग

Tags :
iphone 17iphone 17 price in indiaiPhone 17 ProiPhone 17 Pro MaxiPhone 17 Pro Max price in indiaiPhone 17 Pro priceiphone 17 specificationiphone airiphone air price in indiaआईफोन 17आईफोन 17 की कीमतआईफोन एयर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article