नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विशाखापत्तनम के सिंहाचलम मंदिर में दर्दनाक हादसा! गिरी दीवार, 7 की मौत, मचा कोहराम

विशाखापत्तनम के सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने से भयंकर हादसा हुआ, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल
09:51 AM Apr 30, 2025 IST | Rajesh Singhal

Andhra Pradesh News:आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सिम्हाचलम स्थित श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के चंदनोत्सव के दौरान एक दुखद हादसा हुआ। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण मंदिर परिसर में हाल ही में बनी एक दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर 8 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। ( Andhra Pradesh News )मृतकों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। इस घटना ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच दहशत फैला दी। NDRF और SDRF की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाली और कई लोगों को रेस्क्यू किया।

आखिर हादसा हुआ कैसे?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में ये हादसा उस समय हुआ जब भक्तों की भीड़ चंदनोत्सवम के लिए इकट्ठा हुई थी। इसी दौरान अचानक 20 फीट की एक दीवार का हिस्सा ढह गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। इस हादसे को लेकर जिले के कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बचाव टीमें घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं। हादसा किस कारण से हुआ है उसकी भी जांच की जा रही है।

दल ने मलबे से 7 शव बरामद...

हादसा सुबह करीब 2:15 बजे सिम्हाचलम की पहाड़ी पर हुआ, जब भारी बारिश के बाद तेज हवाएं चलीं। इसी दौरान 300 रुपये के टिकट की कतार के लिए बनाई गई एक नई दीवार का हिस्सा अचानक ढह गया। दीवार के मलबे में दबने से मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बचाव दल ने मलबे से 7 शव बरामद किए और घायलों को सुरक्षित निकाला। मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए बचाव अभियान जारी है।

 

जानिए क्या है सिम्हाचलम मंदिर का चंदनोत्सव?

चंदनोत्सव सिम्हाचलम मंदिर का एक प्रमुख वार्षिक उत्सव है। जिसमें लाखों श्रद्धालु भगवान वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के 'निजरूप' दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस दिन भगवान की मूर्ति को चंदन से ढका जाता है। श्रद्धालु इस पवित्र अनुष्ठान का हिस्सा बनने के लिए देश के कई हिस्सों से आते हैं। इस साल मंदिर प्रशासन ने करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई थी।

 

ये भी पढ़ें:

सावधान! केमिकल से पका आम सेहत के लिए है खतरनाक, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

जस्टिस बीआर गवई होंगे CJI, राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी! शपथ कब? जानने के लिए पढ़ें

Tags :
7 Dead 4 Injuredandhra pradesh newsAndhra Pradesh TempleAP Breaking NewsSimhachalam TempleSimhachalam TragedySimhachalam Wall FallTemple Accident NewsTemple Deaths IndiaTemple Wall CollapseVisakhapatnam Temple AccidentWall Collapse Tragedyमंदिर की दीवार हादसामंदिर में दीवार गिरीमंदिर में मौतेंमंदिर हादसाविशाखापत्तनम न्यूजविशाखापत्तनम हादसाश्रद्धालु घायलसिंहाचलम मंदिर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article