अखिलेश यादव ने की आजम खान से मुलाकात, सपा में एकजुटता का दिया संकेत
Akhilesh Yadav Azam Khan Meeting: यूपी की राजनीति में एक समय आजम खान का दबदबा था, लेकिन योगी सरकार आने के बाद धीरे-धीरे आजम खान की राजनीतिक पकड़ कमजोर हो गई। क्योंकि पिछले काफी समय से आज़म खान जेल में बंद थे। कुछ समय पहले ही वो जेल से बाहर आ गए हैं। इस दौरान आज़म खान के बसपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को उनसे मिलने उनके घर पहुंचे।
अखिलेश यादव ने की आजम खान मुलाकात
बता दें पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से मिलने अखिलेश यादव रामपुर पहुचें हैं। रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी में अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात हो गई है। आजम खान ने अखिलेश यादव को गले लगाते हुए उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही कार से घर के लिए रवाना हो गए। दोनों की इस मुलाकात को समाजवादी पार्टी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। क्योंकि यूपी में मुस्लिम वोटर्स पर आज़म खान की बहुत अच्छी पकड़ मानी जाती हैं।
आजम खान के घर के बाहर काफी भीड़
अखिलेश यादव यूपी के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। फिलहाल सपा प्रमुख और आज़म खान के बीच यह मुलाकात उनके घर पर चल रही हैं। इस दौरान बाहरी किसी व्यक्ति को घर में नहीं जाने दिया जा रहा हैं। अखिलेश आज़म खान के परिवार के दूसरे लोगों से मिल रहे हैं। बता दें आजम खां ने पहले कहा था कि वे सिर्फ अखिलेश यादव से ही मिलेंगे।
23 महीने बाद आजम खान जेल से रिहा
गौरतलब हैं कि 23 महीनों के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान जेल से रिहा हुए थे। एक मामले में सजा होने के बाद अक्टूबर 2023 में आजम खान को पहले रामपुर जेल भेजा गया, फिर सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया था। करीब 23 महीने बाद उनकी जेल से रिहाई हुई हैं। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आज़म खान बसपा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन अब अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद इन अटकलों पर विराम लगेगा।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
.