Wednesday, May 28, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

AK-47 Rifle: एक मिनट में 100 गोलियां दागती है यह बंदूक, क्यों खास है AK-47 ?

पहलगाम आतंकी हमले के बीच भारत मिसाइल परीक्षण कर रहा है। इस बीच आज बात AK-47 राइफल की, जो बेहद खास है।
featured-img

AK-47 Rifle Qualities: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। आतंकी हमले के बाद भारत, पाकिस्तान दोनों ने ही बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। (AK-47 Rifle Qualities) भारत ने मिसाइल परीक्षण भी किया है। इन हालातों के बीच आज उस खास बंदूक की चर्चा, जो सुरक्षा बलों से लेकर आतंकियों तक इस्तेमाल करते हैं। भारत में आम आदमी का इस बंदूक को रखना गैर कानूनी है। इस बंदूक का नाम है AK 47, इसकी क्या खासियत हैं? जानते हैं...

सबसे पहले कब बनी थी AK 47?

AK 47 यह एक बहुचर्चित बंदूक है, जिसका नाम लगभग हर शख्स जानता है। इस बंदूक को सुरक्षा बल उपयोग करते हैं। तो आतंकी भी गैर कानूनी तरीके से इस बंदूक का इस्तेमाल करते हैं। इस बंदूक का पूरा नाम Automatic Kalashnikov-47 है। यह नाम इस राइफल के ऑटोमैटिक स्वचालन और इसके आविष्कारक Mikhail Kalashnikov के नाम पर पड़ा। इस बंदूक का निर्माण सबसे पहले साल 1947 में किया गया था। इसके बाद यह बंदूक इतनी चर्चित हो चुकी है कि हर कोई इसका नाम जरुर जानता है।

भारत में AK 47 पर क्या प्रतिबंध ?

भारत में AK-47 राइफल का इस्तेमाल सुरक्षा बल या पुलिस फोर्स की ओर से किया जाता है। आम आदमी को AK 47 रखने की परमिशन नहीं है। इसे रखना गैर कानूनी है, अगर किसी आम आदमी के पास यह राइफल मिलती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। मगर आतंकवादी चोरी छिपे दूसरे देशों से इस राइफल को ले आते हैं। आतंकियों की ओर से हमले के दौरान कई बार इस राइफल के इस्तेमाल के मामले आते रहे हैं।

AK-47 Rifle Qualities

क्यों खास है AK 47 राइफल?

AK 47 राइफल फुली ऑटोमेटिक होती है। इससे 600 राउंड फायर किए जा सकते हैं। इस राइफल को दो मोड में ऑपरेट किया जा सकता है। सेमी-ऑटो मोड में इस राइफल से हर मिनट 40 राउंड दागे जा सकते हैं। जबकि बर्स्ट मोड में यह राइफल हर मिनट में 100 राउंड गोलियां चला सकती है। इस बंदूक में 7.62x39mm की गोलियां लोड की जाती है। इसकी रेंज करीब 350 मीटर होती है, यह बेहद पावरफुल गन है। जिसकी गोली दीवार को भी भेद सकती है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack में मारे गए Shubham Dwivedi की पत्नी ने सरकार से की मांग, पति को मिले शहीद

यह भी पढ़ें: Shashi Tharoor: अगर खून बहेगा, तो पाकिस्तान में ज्यादा बहेगा, बिलावल भुट्टो को थरूर ने दिया करारा जवाब

ट्रेंडिंग खबरें

लिवर को हेल्दी रखने के लिए ऐसे करें डिटॉक्स, अन्य बीमारियों से भी मिलेगी निजात

Weather News: दिल्ली-NCR में बारिश का यलो अलर्ट, अगले 48 घंटों में इन 6 राज्यों में बरसेंगे बादल

लिवर कैंसर की खबर के बीच दीपिका कक्कड़ की डाइट हुई वायरल, हेल्दी रहने के लिए खाती थीं ये चीजें

शहनाज गिल ने 6 महीने में कम किया था 55 किलो वजन, जानें उनके वेट लॉस का सीक्रेट

​Jyeshtha Purnima: इस दिन है ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

बांके बिहारी मंदिर पर ट्रस्ट का पहरा! मंदिरों में सरकार के दखल पर फिर उठा सवाल, क्या आस्था पर हो रहा है संविधान से खिलवाड़?

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद दोबारा प्यार के लिए तैयार हैं धनश्री वर्मा, बोलीं- 'यह जिंदगी का खूबसूरत एहसास है'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज