• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

होटल में जलती जिंदगी! अजमेर हादसे में मां ने तीसरी मंजिल से फेंका बच्चा, 4 की मौत

राजस्थान के अजमेर में आग का तांडव, दम घुटने और झुलसने से मासूम समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत
featured-img

Ajmer Hotel Fire: राजस्थान के अजमेर शहर का डिग्गी बाजार इलाका गुरुवार सुबह उस समय दहशत में डूब गया जब एक बहुमंजिला होटल आग की लपटों में घिर गया। इस भयावह हादसे में एक महिला, दो पुरुष और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, जान बचाने के लिए कई मेहमान खिड़कियों से कूद पड़े, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। (Ajmer Hotel Fire)जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रमुख डॉ. अनिल समारिया ने पुष्टि की कि चार लोगों की मौत दम घुटने और झुलसने के कारण हुई है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, जिसकी मौत ने हादसे को और भी पीड़ादायक बना दिया है।

रास्ता संकरा, बचाव कार्य में परेशानी

होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा है। इसलिए बचाव कार्य में काफी परेशानी आ रही है। रेस्क्यू के दौरान कई पुलिस कर्मियों और दमकलकर्मियों की भी तबीयत बिगड़ गई है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद हैं। होटल पांच मंजिला है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

धमाके की आवाज...फिर मची अफरा तफरी

प्रत्यक्षदर्शी मांगीलाल कलोसिया ने बताया ने बताया कि आग लगने से पहले AC में धमाके की आवाज आई। वे और उनकी पत्नी किसी तरह बाहर निकले। एक युवक भी खिड़की से कूद गया, जिसके सिर में चोटें आईं। फायर ब्रिगेड को पहुंचने में आधा घंटा लगा। अजमेर के कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने होटल के सभी फ्लोर की जांच कर ली है और वहां कोई नहीं मिला। घायलों के बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। होटल में ठहरे लोगों की जानकारी जल्द जारी की जाएगी।

किसी ने बच्चे को नीचे फेंका, तो कोई खिड़की से कूदा

होटल में ठहरे एक अतिथि ने बताया कि अचानक धमाके जैसी आवाज आई, जिसके बाद पूरा होटल धुएं से भर गया। एक महिला ने अपने छोटे बच्चे को जान बचाने के लिए मेरी ओर खिड़की से फेंक दिया... एक चश्मदीद ने बताया। महिला खुद भी कूदने वाली थी, लेकिन लोगों ने उसे किसी तरह रोका। वहीं, एक अन्य शख्स खिड़की से नीचे कूदा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें:

नए गाने ‘वेलवेट फ्लो’ की वजह से मुसीबत में फंसे बादशाह, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप

“बाबरी की पहली ईंट पाक फौज रखेगी…” बोलकर बवाल मचाने वाली पलवशा खान आखिर हैं कौन?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज