अफगानिस्तान में बड़ा सड़क हादसा, बस अनियंत्रित होकर पलटी, 25 लोगों की मौत
Afghanistan bus Accident: दुनियाभर में सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। बुधवार को अफगानिस्तान में एक बड़ा ही दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। इस सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में इलाज जारी है। यह सड़क हादसा काबुल के अरघंडी इलाके में हुआ। बुधवार सुबह यात्रियों से भरी बस पलट गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई।
चालक की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
इस सड़क हादसे की जानकारी के बाद अफगानिस्तान की पुलिस पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल भेजा। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ, जिसमें 27 लोग घायल भी हुए हैं। अफगानिस्तान में सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है।
2016 में हुए सड़क हादसे की याद ताज़ा
अफगानिस्तान में सडकों की स्थिति काफी ख़राब है और साथ में वहां यात्री बसें भी काफी पुरानी हो गई। इससे पहले साल 2016 में अफगानिस्तान के कंधार-काबुल हाइवे पर 2 यात्री बसें और एक ट्रक आपस में टकरा गई थी, उस हादसे में 73 लोगों की मौत हुई थी। काबुल के अरघंडी इलाके में हुए इस हादसे से उस दुर्घटना की यादें दिला दी।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात