• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Adani Defence ने भारत की फ्लाइट ट्रेनिंग कंपनी एफएसटीसी का रू. 820 करोड़ अधिग्रहण कर पायलट प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाई

एफएसटीसी 11एडवांस फुल-फ्लाइट सिमुलेटर्स और 17 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट संचालित करता है, जो कमर्शियल पायलट लाइसेंस, टाइप रेटिंग, रिकरंट ट्रेनिंग और विशेष कौशल कार्यक्रमों तक व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करता है।
featured-img

अहमदाबाद, 27 नवंबर 2025:अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Adani Defence Systems & Technologies Ltd) ने प्राइम ऐरो सर्विसेज एलएलपी के साथ मिलकर फ्लाइट सिमुलेशन टेक्निक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड (FSTC) में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए ₹820 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर समझौते को अंतिम रूप दिया है। एफएसटीसी भारत की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट फ्लाइट ट्रेनिंग और सिमुलेशन कंपनी है।

एफएसटीसी 11एडवांस फुल-फ्लाइट सिमुलेटर्स और 17 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट संचालित करता है, जो कमर्शियल पायलट लाइसेंस, टाइप रेटिंग, रिकरंट ट्रेनिंग और विशेष कौशल कार्यक्रमों तक व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करता है। कंपनी डीजीसीए (निदेशालय सामान्य नागरिक उड्डयन) और ईएईए (यूरोपीय संघ एविएशन सेफ्टी एजेंसी) द्वारा प्रमाणित है और गुरुग्राम व हैदराबाद में अत्याधुनिक सिमुलेशन केंद्र चलाती है, जिनमें बड़े विस्तार की क्षमता है। इसके अलावा, एफएसटीसीहरियाणा के भिवानी और नारनौल में भारत के सबसे बड़े फ्लाइंग स्कूलों में से एक का संचालन भी करता है।

नागरिक उड्डयन की तर्ज पर भारत का रक्षा पायलट प्रशिक्षण क्षेत्र भी नए अवसरों के रूप में उभर रहा है, जहां सिमुलेटर-आधारित प्रशिक्षण लागत घटाता है और सुरक्षा और दक्षता बढ़ाता है। कंपनी ने रक्षा और नागरिकदोनों क्षेत्रों में विस्तार के ठोस विकास योजनाएं तैयार की हैं।

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence & Aerospace) के सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा, “यह अधिग्रहण हमारे एकीकृत एविएशन सर्विसेज प्लेटफ़ॉर्म को विकसित करने की रणनीति का अगला चरण है। एफएसटीसीके एयर वर्क और इंडामर टेक्निक्सके साथ जुड़ने से हम अब सिविल एमआरओ, जनरल एविएशन एमआरओ, डिफेंसएमआरओऔर फुल-स्टैक फ्लाइट ट्रेनिंग में ग्राहकों को व्यापक सेवाएं प्रदान कर पाएंगे। भारतीय एयरलाइंस द्वारा 1,500+ नए विमान शामिल किए जाने के साथ, प्रमाणित पायलटों की आवश्यकता कई गुना बढ़ेगी। साथ ही, सरकार की उन्नत प्रशिक्षण और मिशन रिहर्सल पर बढ़ती प्राथमिकता रक्षा सिमुलेशन में नए अवसर पैदा करती है। सुरक्षित भारत के हमारे विज़न के अनुरूप, हम देश के अगले पीढ़ी के डिफेंस पायलटों को तैयार करने में योगदान देने का लक्ष्य रखते हैं।”एडीएसटीएल, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की सहायक कंपनी है। होराइज़न एयरो सॉल्यूशंस लिमिटेड(एचएएसएल) जो एडीएसटीएलऔर प्राइम ऐरो सर्विसेज एलएलपीका संयुक्त उपक्रम है एईएलकी स्टेप-डाउन सहायक कंपनी है।
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेसके बारे में जानकारी

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस, अदाणी समूह (Adani Groups) का हिस्सा है और अत्याधुनिक रक्षा उत्पादों के डिजाइन, विकास और निर्माण में अग्रणी है। हम ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देने पर गर्व करते हैं।स्टार्ट-अप्स और एसएसएमईके मजबूत इकोसिस्टम के साथ, हम निर्यात-उन्मुख दृष्टिकोण, श्रेष्ठ प्रक्रियाओं और उच्च गुणवत्ता प्रबंधन प्रणालियों को अपनाते हैं, ताकि हमारे साझेदार समय से आगे और हर चुनौती के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़े : भारत के स्पेस सेक्टर को मिली नई दिशा, पीएम मोदी ने विक्रम-I किया लॉन्च

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज