8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी, देखें पूरा सैलरी कैलकुलेशन
8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों लिए आज का दिन बड़ी खुशखबरी वाला है। केंद्र सरकार ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस यानी शर्तों को मंजूरी दे दी है। 8वें वेतन आयोग के गठन के बाद अब 18 महीनों के भीतर अपनी सिफारिशें देनी होगी। 1 जनवरी 2026 से नया वेतन मान लागू हो सकता है। इससे 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
रंजन प्रकाश देसाई होंगी कमीशन की चेयरपर्सन
बता दें केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी दे दी है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई को आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 8वें वेतन आयोग गठित करने के फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 69 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
ऐसे समझिए 8वें वेतन मान का सैलरी कैलकुलेशन
बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी, ये फिटमेंट फैक्टर और DA मर्जर पर निर्भर करता है। 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था। 8वें वेतन आयोग में यह फैक्टर लगभग 3.00 से $3.42 गुना तक तय किया जाता है, तो सैलरी में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हर वेतन आयोग में DA जीरो से शुरू होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नई बेसिक सैलरी पहले से ही महंगाई को ध्यान में रखकर बढ़ाई जाती है। इसके बाद DA फिर से धीरे-धीरे बढ़ता है।
1 जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद: अश्विनी वैष्णव
सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आठवां वेतन आयोग 18 महीने के भीतर सिफारिशें प्रस्तुत करेगा, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है। मंत्री ने बताया कि आयोग की सिफारिशें रक्षा सेवा कर्मियों और लगभग 69 लाख पेंशनभोगियों सहित लगभग 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कवर करेंगी।
केंद्रीय कर्मचारियों का था इसका काफी इंतजार
बता दें आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी लंबे समय से 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे थे। सरकार ने इस साल की शुरुआत में 16 जनवरी को 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी। मंगलवार की घोषणा के अनुसार, 8वें वेतन आयोग को 18 महीनों के भीतर अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करनी होंगी।
ये भी पढ़े:
GST में बदलाव से बड़ी राहत, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध
भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी
.
