नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gujarat Accident: साबरकांठा में जीप, बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर में 6 लोगों की मौत

साबरकांठा। गुजरात के साबरकांठा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई।
07:37 PM May 03, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Gujarat Accident: साबरकांठा। गुजरात के साबरकांठा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना में 9 लोग घायल हो गए। दरअसल, राज्य परिवहन बस, जीप और एक मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई।

जीप के परखच्चे उड़े

पुलिस ने जानकारी दी कि मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। मारे जाने वाले ज्यादातर लोग जीप में सवार थे। टक्कर के बाद जीप के परखच्चे उड़ गए। घायलों का जिला मुख्यालय हिम्मतनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आगे बताया कि मृतकों में से अधिकांश साबरकांठा जिले के पुरुष थे।

घायलों का चल रहा इलाज

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से ज्यादातर लोग जीप में सवार थे। भिड़ंत के बाद जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस अंबाजी (बनासकांठा) से वडोदरा जा रही थी और जीप दूसरी दिशा से आ रही थी। घायलों का उपचार हिम्मतनगर के अस्पताल में चल रहा है, जो जिला मुख्यालय है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam: 'पहलगाम में मसूद अजहर का हाथ...' फारुख अब्दुल्ला क्या बोले? महबूबा मुफ्ती को क्या आपत्ति?

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को तगड़ा आर्थिक झटका, भारत ने आयात-निर्यात पर पूरी तरह लगाई रोक, तनाव चरम पर!

Tags :
Accidentaccident on sabarkantha national highwayahmedabad-stateCar Accidentcar meets with accidentgroom car accidentGujaratGujarat Accidentgujarat accident newsgujarat gujarat road accidentgujarat newsgujarat road accidentIndia News in HindiLatest India News Updatesroad accidentroad accident in anandroad accident in gujaratroad accident newsroad accident news todaySabarkanthasabarkantha accidentsabarkantha national highway accidentsabarkantha newsSabarkantha Road Accidenttruck and car accidentगुजरातसाबरकांठा सड़क हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article