• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Gujarat Accident: साबरकांठा में जीप, बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर में 6 लोगों की मौत

साबरकांठा। गुजरात के साबरकांठा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई।
featured-img

Gujarat Accident: साबरकांठा। गुजरात के साबरकांठा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना में 9 लोग घायल हो गए। दरअसल, राज्य परिवहन बस, जीप और एक मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई।

जीप के परखच्चे उड़े

पुलिस ने जानकारी दी कि मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। मारे जाने वाले ज्यादातर लोग जीप में सवार थे। टक्कर के बाद जीप के परखच्चे उड़ गए। घायलों का जिला मुख्यालय हिम्मतनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आगे बताया कि मृतकों में से अधिकांश साबरकांठा जिले के पुरुष थे।

घायलों का चल रहा इलाज

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से ज्यादातर लोग जीप में सवार थे। भिड़ंत के बाद जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस अंबाजी (बनासकांठा) से वडोदरा जा रही थी और जीप दूसरी दिशा से आ रही थी। घायलों का उपचार हिम्मतनगर के अस्पताल में चल रहा है, जो जिला मुख्यालय है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam: 'पहलगाम में मसूद अजहर का हाथ...' फारुख अब्दुल्ला क्या बोले? महबूबा मुफ्ती को क्या आपत्ति?

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को तगड़ा आर्थिक झटका, भारत ने आयात-निर्यात पर पूरी तरह लगाई रोक, तनाव चरम पर!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज