Today Weather Report: सर्दी का सितम जारी!, कई इलाकों में छाया कोहरा

यूपी से लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है।

Surya Soni
Published on: 2 Dec 2025 7:49 AM IST
Today Weather Report: सर्दी का सितम जारी!, कई इलाकों में छाया कोहरा
X
Today Weather Report: उत्तर भारत में लगातार सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। यूपी से लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी का असर और अधिक देखने को मिलेगा। इसके अलावा अब कई इलाकों में कोहरा भी छाया हुआ है। वहीं दक्षिण भारत में चक्रवात दितवाह के चलते भारी बारिश (Today Weather Report) का दौर भी जारी है।

सर्दी से जनजीवन प्रभावित

पिछले कुछ दिनों से सर्दी का असर काफी अधिक हो गया है। बढ़ती सर्दी से लोगों को परेशानी भी हो रही है। जो लोग जल्दी अपने काम पर जाते हैं, उनको ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इससे उत्तर भारत के मैदानी भाग में सर्दी का सितम बढ़ गया हैं। इस सर्दी से बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही हैं। लगातार कम हो रहे तापमान से शाम के समय भी ठिठुरन काफी बढ़ जाती हैं।

प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में भी ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं। बढ़ती ठंड के साथ दिल्ली के लोग पहले से ही प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में गिरावट होगी। इससे दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं जताई गई हैं।

दितवाह चक्रवात के चलते भारी बारिश

दक्षिण भारत के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी हैं। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात दितवाह के चलते दक्षिण भारत में बारिश जारी है। अगले दो दिनों में भी मौसम विभाग ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पांडिचेरी में बारिश की संभावना बताई हैं। मछुआरों को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, तमिलनाडु, पुडुचेरी, दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के क्षेत्रों में जाने से बचने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें:
चक्रवात 'डिटवाह' का बना खतरा, इन राज्यों में बारिश की संभावना कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट
Surya Soni

Surya Soni

Next Story