टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, धाकड़ बल्लेबाज़ टिम डेविड चोटिल
Tim David injury: अगले साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा हैं। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ टिम डेविड चोटिल हो गए और क्रिकेट से कई महीने दूर रह सकते हैं। बता दें बिग बैश के मैच के दौरान बल्लेबाज़ी के दौरान डेविड को हेमस्ट्रिंग की समस्या हुई। जिसके बाद वो रिटायर हर्ट हुए।
हैमस्ट्रिंग के चलते बिग बैश लीग से हुए बाहर
बता दें टिम डेविड इस समय टी-20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ के तौर पर जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने कई ऐसी पारियां खेली। फिलहाल वो बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेल रहे थे। इस बीच पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए। हरिकेंस की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, उनके दाहिने हैमस्ट्रिंग में ग्रेड-2 स्ट्रेन का पता चला है।विश्वकप तक होने फिट..?
बता दें अब सबसे बड़ा सवाल हैं कि क्या टिम डेविड विश्वकप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे..? टी-20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बयान के मुताबिक डेविड के रिहैबिलिटेशन को देखते हुए वह आगामी टी-20 विश्व कप के लिए चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।"दो गेंदबाज़ों की होगी वापसी
जहां एक तरफ टिम डेविड की चोट ने ऑस्ट्रेलिया की परेशानी को बढ़ा दिया हैं, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अनुभवी तेज गेंदबाजों पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की वापसी हो सकती हैं। पैट कमिंस ने हाल ही में एशेज टेस्ट सीरीज में एडिलेड टेस्ट में वापसी की थी। दोनों ही गेंदबाज़ चोट के कारण टीम से बाहर थे। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह Next Story


