बिहार में कुदरत का कहर, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात से 10 की मौत

बिहार में शनिवार को आंधी-तूफान और वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई।

Surya Soni
Published on: 5 Oct 2025 6:58 AM IST
बिहार में कुदरत का कहर, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात से 10 की मौत
X
Thunderstorm In Bihar: बिहार में पिछले दो दिन से कुदरत का कहर देखने को मिला हैं। बिहार के कई जिलों में रुक-रुक के हो रही बारिश के बीच तेज आंधी-तूफान के साथ वज्रपात होने से काफी जनहानि की खबर मिल रही हैं। वज्रपात के चलते बिहार के कई जिलों में बड़ा नुकसान हुआ हैं। बिहार में शनिवार को आंधी-तूफान और वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई। अगले कुछ घंटे भी बिहार की जनता के लिए मुश्किल भरे रह सकते हैं।

बिहार में कुदरत का कहर

मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की। पिछले दो दिनों से बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही हैं। लेकिन इस बीच कई स्थानों पर वज्रपात होने से हालात बिगड़ गए। वज्रपात से पश्चिम चंपारण में दो, भोजपुर में एक, जहानाबाद में एक, किशनगंज में एक और अरवल में दो लोगों की मौत हुई। वहीं आंधी-तूफान से वैशाली, रोहतास और मुजफ्फरपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई हैं।

सरकार ने किया मुआवजे का एलान

बिहार सरकार भारी बारिश को लेकर काफी गंभीर नज़र आ रही हैं। लेकिन अब कुदरत के कहर चलते बिहार में 10 लोगों की जान चली गई। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतकों के आश्रितों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाए।

अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट

बिहार के लोगों के लिए अगले 24 घंटे भी मुश्किल भरे हो सकते हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं। लोगों को सलाह दी है कि वे खुले मैदानों या खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें, पेड़ों के नीचे न बैठे।
ये भी पढ़ें:
देश के 13 राज्यों में तेज बारिश की संभावना, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम..? मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत
Surya Soni

Surya Soni

Next Story