नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एक बार फिर ठप पड़ा X! दुनियाभर के यूजर्स परेशान, डेटा सेंटर में लगी आग बनी बड़ी वजह

एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X लगातार तकनीकी समस्याओं से जूझ रहा है। बीते 24 घंटे में यह प्लेटफॉर्म दूसरी बार डाउन हो गया, जिससे दुनियाभर के लाखों यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लॉगिन न होना,...
08:25 AM May 25, 2025 IST | Sunil Sharma
एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X लगातार तकनीकी समस्याओं से जूझ रहा है। बीते 24 घंटे में यह प्लेटफॉर्म दूसरी बार डाउन हो गया, जिससे दुनियाभर के लाखों यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लॉगिन न होना,...

एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X लगातार तकनीकी समस्याओं से जूझ रहा है। बीते 24 घंटे में यह प्लेटफॉर्म दूसरी बार डाउन हो गया, जिससे दुनियाभर के लाखों यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लॉगिन न होना, फीड लोड न होना और मैसेजिंग फीचर ठप – यूजर्स ने ऐसी कई समस्याएं रिपोर्ट कीं।

ग्लोबल लेवल पर बड़ा आउटेज, भारत में भी हज़ारों शिकायतें

Downdetector के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर से 25,000 से ज्यादा शिकायतें मिलीं। सिर्फ भारत में ही 2,212 यूजर्स ने ऐप या लॉगिन में दिक्कत की शिकायत की। इनमें से 49% यूजर्स X का ऐप ही नहीं खोल पा रहे थे, जबकि 30% को लॉगिन में परेशानी हो रही थी।

NetBlocks ने किया साफ – ये कोई इंटरनेट बैन नहीं था

ग्लोबल इंटरनेट मॉनिटर NetBlocks ने पुष्टि की है कि यह किसी सरकार या ISP द्वारा इंटरनेट फिल्टरिंग नहीं, बल्कि X का खुद का इंटरनल आउटेज है। अमेरिका, भारत, यूके, कनाडा, फ्रांस, मलेशिया और जर्मनी जैसे देशों में यह समस्या एक साथ देखने को मिली।

X की इंजीनियरिंग टीम ने दी सफाई

प्लेटफॉर्म की टेक्निकल टीम ने पोस्ट कर कहा, “हम जानते हैं कि कुछ यूजर्स को लॉगिन, साइन-अप, नोटिफिकेशन और प्रीमियम फीचर्स एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है। हमारी टीम 24/7 इस समस्या को ठीक करने में जुटी है।” उन्होंने आगे बताया कि यह शनिवार की आउटेज, शुक्रवार को हुए डेटा सेंटर इश्यू से जुड़ी हुई है।

ओरेगन डेटा सेंटर में आग बना मुख्य कारण

Wired की एक रिपोर्ट के अनुसार, X के अमेरिका स्थित ओरेगन डेटा सेंटर के बैटरी सेक्शन में गुरुवार को आग लग गई थी, जिससे भारी नुकसान हुआ। आपातकालीन टीमों को घंटों तक मौके पर मौजूद रहना पड़ा। इस आग की वजह से शुक्रवार को सीमित असर देखने को मिला था, लेकिन शनिवार को इसका असर और भी व्यापक हो गया।

कब तक ठीक होगा सिस्टम?

X की ओर से अभी तक कोई निश्चित टाइमलाइन नहीं दी गई है कि सेवा कब तक पूरी तरह बहाल होगी। हालांकि, इंजीनियरिंग टीम लगातार काम कर रही है और कंपनी ने यूजर्स से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

क्या कहता है यह लगातार आउटेज का ट्रेंड?

इस हफ्ते यह दूसरी बार है जब X का सर्वर डाउन हुआ है। लगातार दो दिनों तक ग्लोबल आउटेज होना, प्लेटफॉर्म की इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोरी और टेक्निकल मेनटेनेंस में कमी की तरफ इशारा करता है। एलन मस्क के अधीन X में बीते कुछ महीनों से लगातार बड़े बदलाव किए जा रहे हैं – स्टाफ कटौती से लेकर सर्वर ऑप्टिमाइजेशन तक। शायद ये उसी के दुष्परिणाम हैं।

X पर भरोसा डगमगाया, यूजर्स के लिए मुश्किलें बढ़ीं

जहां एक ओर X खुद को फ्री स्पीच का चैंपियन बताता है, वहीं दूसरी ओर लगातार तकनीकी दिक्कतों ने इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दुनिया के करोड़ों यूजर्स जिनकी प्रोफेशनल और पर्सनल एक्टिविटी X पर निर्भर है, उनके लिए यह एक बड़ी परेशानी बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंची Elon Musk की कंपनी X, अनलॉफुल कॉन्टेंट रेगुलेशन और सेंसरशिप को चुनौती!

Elon Musk के SpaceX को बड़ा झटका! लॉन्च के बाद आसमान में ही क्रैश हो गया स्टारशिप

मेटा सेवाएं बंद होने पर एलन मस्क ने उड़ाया मजाक, शेयर किए पोस्ट

Tags :
twitter global outage updatex downट्विटर फिर हुआ ठपडेटा सेंटर में आई खराबीदुनियाभर में सेवा बाधितनोटिफिकेशन नहीं हो रहे दिखप्रीमियम फीचर्स हुए फेलयूज़र्स ने की शिकायतें दर्जलॉगिन में आ रही दिक्कत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article