Snapchat अब यूजर्स से वसूलेगा पैसे, इस फीचर में हुआ बड़ा बदलाव
Snapchat Memories Charg: सोशल मीडिया के इस ज़माने में फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा एक और फेमस ऐप हैं, जिसके दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। जी हां, हम बात करें रहे Snapchat की... इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूज़र अपने हर पल के मोमेंट को शेयर कर सकते हैं। अब Snapchat में बड़ा बदलाव होने जा रहा हैं, यह अपने यूजर्स से पैसे वसूलना शुरू करने जा रहा हैं। चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला हैं क्या..?
Snapchat अब यूजर्स से वसूलेगा पैसे
फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैपचैट में बड़ा बदलाव होने जा रहा हैं। स्नैपचैट पर यूज़र्स को अपनी पुरानी फोटोज और वीडियोज Memories में सेव रखने का विकल्प मिलता हैं। जिसके लिए पहले Snapchat को चार्ज नहीं लेता था, लेकिन अब इसके इस फीचर में बदलाव होने के बाद यूज़र्स की जेब पर असर पड़ेगा। बता दें अब तक ऐप आपको अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज देता था, लेकिन अब सिर्फ 5 GB स्टोरेज फ्री मिलेगा.. इससे ऊपर होने पर आपको चार्ज लगेगा।
170 रुपये महीने लगेगा चार्ज..?
फिलहाल स्नैपचैट की तरफ से भारत में इसका कितना चार्ज लगेगा ये नहीं बताया है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 100 GB स्टोरेज के लिए प्लान की कीमत $1.99 रखी गई है, इसका मतलब अगर भारत में यहीं रेट लागू हुई तो यूज़र्स को 170 रूपये महीने देना होगा। जबकि इससे ज्यादा स्टोरेज के लिए 340 रूपये तक का प्लान भी लागू हो सकता है।
यूजर्स बोले ये बिल्कुल गलत...
स्नैपचैट के भारत में भी काफी संख्या में यूज़र्स है, उनके बीच स्नैपचैट के फ्री से पेड वाले मॉडल की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने इस पेड मॉडल को लेकर कहा कि ''लोग स्नैपचैट के फ्री स्टोरेज पर भरोसा कर रहे थे, लेकिन अब ये कंपनी अपने यूज़र्स के साथ नाइंसाफी करने जा रही है।
ये भी पढ़ें:
भारतीय बाजार में लॉन्च हुए iPhone 17 Series के 4 नए फोन, जानें इनकी कीमत और फीचर्स