नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान की नई चाल, ‘Dance of the Hillary’ वायरस से किया साइबर अटैक, ऐसे रहें सावधान

पाकिस्तान की नापाक साजिशों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है—साइबर हमले का। पहले आतंक, फिर ड्रोन और अब इंटरनेट के जरिए भारत पर वार करने की तैयारी। लेकिन इस बार हमला हथियारों से नहीं, एक वायरस से...
10:57 AM May 09, 2025 IST | Sunil Sharma
पाकिस्तान की नापाक साजिशों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है—साइबर हमले का। पहले आतंक, फिर ड्रोन और अब इंटरनेट के जरिए भारत पर वार करने की तैयारी। लेकिन इस बार हमला हथियारों से नहीं, एक वायरस से...

पाकिस्तान की नापाक साजिशों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है—साइबर हमले का। पहले आतंक, फिर ड्रोन और अब इंटरनेट के जरिए भारत पर वार करने की तैयारी। लेकिन इस बार हमला हथियारों से नहीं, एक वायरस से है। जी हां, 'Dance of the Hillary' नामक एक खतरनाक मैलवेयर के ज़रिए पाकिस्तान भारतीय यूज़र्स की निजी जानकारी चुराने की कोशिश कर रहा है।

क्या है 'Dance of the Hillary' वायरस?

यह कोई आम वायरस नहीं है। इसे बड़े ही चालाकी से वीडियो फाइल या डॉक्यूमेंट की शक्ल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे WhatsApp, Facebook, Telegram और ईमेल के ज़रिए फैलाया जा रहा है। साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे ही यह फाइल ओपन की जाती है, यह आपके डिवाइस में एक्टिवेट होकर आपकी बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और दूसरी निजी जानकारी चुरा सकता है। अगर आपको कोई फाइल "tasksche.exe" नाम से मिले या किसी अनजान लिंक के साथ कोई अटैचमेंट दिखाई दे, तो उस पर क्लिक न करें। आपकी एक छोटी सी गलती, आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है।

कैसे बचें इस साइबर हमले से?

मोबाइल वायरस या साइबर अटैक से बचने के लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखकर आप न केवल अपने डेटा को चोरी होने से बचा सकते हैं वरन किसी भी तरह की संभावित धोखाधड़ी को भी रोक सकते हैं। ये टिप्स निम्न प्रकार हैंः

अगर गलती हो जाए तो क्या करें?

अगर आपने गलती से इस वायरस वाली फाइल पर क्लिक कर दिया है और आपकी जानकारी लीक होने का शक है, तो तुरंत एक्शन लें। भारत सरकार की साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दें।

यह भी पढ़ें:

Pakistan Song Ban: पाकिस्तान पर भारत की एक और स्ट्राइक, कलाकारों के बाद फिल्म-गाने और वेब सीरीज भी बैन

Pakistan Airstrike: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर ब्रिटेन ने की अपील: संयम बरतें, बातचीत से हल निकालें दोनों देश

Operation Sindoor: भारत सरकार का X को आदेश, बंद किए जाएं 8 हजार हैंडल्स

Tags :
cyber attackcyber attack meaningcyber attack newsCyber Crime Helpline Numberdance of Hillary kya haidance of Hillary meaning in hindidance of Hillary virusIND PAK WarIndia Pakistan TensionsIndia Pakistan warIndia Pakistan War newsIndia Strike on Pakistanpakistan cyber attackToday Newsइंडिया पाकिस्तान वॉरभारत पाकिस्तान अटैकसाइबर अटैक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article