पाकिस्तान की नई चाल, ‘Dance of the Hillary’ वायरस से किया साइबर अटैक, ऐसे रहें सावधान
पाकिस्तान की नापाक साजिशों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है—साइबर हमले का। पहले आतंक, फिर ड्रोन और अब इंटरनेट के जरिए भारत पर वार करने की तैयारी। लेकिन इस बार हमला हथियारों से नहीं, एक वायरस से है। जी हां, 'Dance of the Hillary' नामक एक खतरनाक मैलवेयर के ज़रिए पाकिस्तान भारतीय यूज़र्स की निजी जानकारी चुराने की कोशिश कर रहा है।
क्या है 'Dance of the Hillary' वायरस?
यह कोई आम वायरस नहीं है। इसे बड़े ही चालाकी से वीडियो फाइल या डॉक्यूमेंट की शक्ल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे WhatsApp, Facebook, Telegram और ईमेल के ज़रिए फैलाया जा रहा है। साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे ही यह फाइल ओपन की जाती है, यह आपके डिवाइस में एक्टिवेट होकर आपकी बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और दूसरी निजी जानकारी चुरा सकता है। अगर आपको कोई फाइल "tasksche.exe" नाम से मिले या किसी अनजान लिंक के साथ कोई अटैचमेंट दिखाई दे, तो उस पर क्लिक न करें। आपकी एक छोटी सी गलती, आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है।
कैसे बचें इस साइबर हमले से?
मोबाइल वायरस या साइबर अटैक से बचने के लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखकर आप न केवल अपने डेटा को चोरी होने से बचा सकते हैं वरन किसी भी तरह की संभावित धोखाधड़ी को भी रोक सकते हैं। ये टिप्स निम्न प्रकार हैंः
- एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें और उसे हमेशा अपडेट रखें।
- अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और मोबाइल ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें।
- अनजान नंबर या ईमेल से आए लिंक्स और फाइल्स को बिल्कुल भी न खोलें।
- हर प्लेटफॉर्म पर मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
- कोई भी नया ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यू जरूर चेक करें।
अगर गलती हो जाए तो क्या करें?
अगर आपने गलती से इस वायरस वाली फाइल पर क्लिक कर दिया है और आपकी जानकारी लीक होने का शक है, तो तुरंत एक्शन लें। भारत सरकार की साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दें।
यह भी पढ़ें:
Operation Sindoor: भारत सरकार का X को आदेश, बंद किए जाएं 8 हजार हैंडल्स
.