• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Canva server Down: फोटो एडिटिंग ऐप कैनवा की सेवाएं हुई ठप्प! मुश्किल में पड़े लाखों यूर्जस

Canva डाउन होने से दुनियाभर के यूजर्स को 504 एरर और 'We’re fixing things' मैसेज दिखा। जानिए कारण, विकल्प और आपकी फाइलों की स्थिति।
featured-img

ऑनलाइन डिजाइनिंग का चर्चित प्लेटफॉर्म Canva अचानक डाउन हो गया है, जिससे दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स परेशान हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया मैनेजर्स, मार्केटिंग टीम्स, स्टूडेंट्स और फ्रीलांसर्स को "504 Gateway Timeout" और "We're fixing things" जैसे एरर मैसेज दिखाई दे रहे हैं। वहीं DownDetector पर हजारों शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, जबकि यूजर्स ट्विटर पर #CanvaDown ट्रेंड करा रहे हैं। अगर आप भी अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं, तो जानिए क्या हुआ Canva को? कब तक बहाल होगी सेवा? और इस बीच क्या विकल्प अपनाएं?

क्यों हुआ Canva डाउन?

दरअसल, अभी तक Canva की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन CLOUDFLARE और AWS (Amazon Web Services) से जुड़ी समस्याएं इस डाउनटाइम की वजह हो सकती हैं।

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूजर्स की भारी संख्या या सर्वर में ग्लिच के कारण Canva का सिस्टम फेल हुआ है। Canva का स्टेटस पेज भी रेड अलर्ट दिखा रहा है, जिससे पता चलता है कि टीम समस्या को ठीक करने में जुटी है।

क्या आपका अनसेव्ड डेटा खतरे में?

अगर आपने Canva पर कोई जरूरी डिजाइन सेव नहीं किया है, तो घबराएं नहीं! ये ट्राई करें:

  1. ब्राउज़र कैश क्लियर करें और कुछ मिनट बाद फिर से लॉगिन करें।
  2. Canva मोबाइल ऐप चेक करें— कई बार वेब वर्जन डाउन होने पर भी ऐप काम करता है।
  3. Canva स्टेटस पेज (https://www.canvastatus.com) पर नजर रखें।

Canva के डाउन होने पर क्या हैं वैकल्पिक टूल्स?

बता दें कि अगर आपका Canva लंबे समय तक डाउन रहता है, तो इन वैकल्पिक ऑप्शन्स को आजमा सकते हैं:

  • Figma (Desktop/Web) – प्रोफेशनल डिजाइनिंग के लिए बेस्ट।
  • Adobe Express – Canva जैसा इंटरफेस, फ्री में उपलब्ध।
  • Piktochart – इन्फोग्राफिक्स और प्रेजेंटेशन के लिए।
  • Microsoft PowerPoint/Google Slides – बेसिक डिजाइनिंग की जरूरतें पूरी करें।
  • GIMP/Photoshop – एडवांस यूजर्स के लिए।

कब तक ठीक होगा Canva?

Canva की टीम ने अभी तक डाउनटाइम की अवधि के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। हालांकि, पिछले रिकॉर्ड्स के आधार पर यह समस्या कुछ घंटों से लेकर 1 दिन तक रह सकती है। अगर आप Canva Pro यूजर हैं और इस डाउनटाइम से आपके प्रोजेक्ट्स प्रभावित हुए हैं, तो आप कस्टमर सपोर्ट से कॉम्पेन्सेशन की मांग कर सकते हैं।

क्या Canva का डाउन होना बड़ी चिंता का विषय है?

Canva का अचानक डाउन होना इस बात का संकेत है कि क्लाउड-आधारित टूल्स पर पूरी तरह निर्भर रहना खतरनाक हो सकता है। हालांकि, जल्द ही सेवा बहाल होने की उम्मीद है। फिलहाल, वैकल्पिक टूल्स का उपयोग करें और अपने डेटा को लेकर सतर्क रहें। साथ ही CanvaDown से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें!

यह भी पढ़ें:

डिजिटल दुनिया का पेट्रोल क्यों कहलाता है सेमीकंडक्टर? इसमें भारत कितना मजबूत, जानिए पूरी ABCD

ISRO का 101वां सैटेलाइट लांच हुआ फेल, EOS–09 मिशन को कैसे लगा बड़ा झटका? जानिए पूरी कहानी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज