आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, आयुष म्हात्रे को मिली कमान
U-19 World Cup squad: एशिया कप अंडर-19 में भारतीय टीम को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत की अंडर 19 टीम के सामने विश्वकप जीतने की बड़ी चुनौती रहेगी। इसके लिए शनिवार को देर रात बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया है।
आयुष म्हात्रे को मिली कमान
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड एलान शनिवार को किया गया हैं। टीम में कई उभरते सितारों को जगह मिली हैं। आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में जहां आयुष म्हात्रे को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं विहान मल्होत्रा उपकप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे। बता दें भारतीय अंडर 19 टीम को आगामी आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए में यूएसए, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम के साथ जगह मिली है।वैभव सूर्यवंशी पर बड़ी जिम्मेदारी
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका हैं। विश्वकप में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी का बड़ा दारोमदार वैभव सूर्यवंशी पर रहेगा। टीम इंडिया अब तक 5 बार आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। पिछली बार भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।अंडर-19 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस.. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह Next Story


