ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, शुभमन गिल बने वनडे के भी कप्तान

रोहित शर्मा की जगह टीम के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल बन गए हैं।

Surya Soni
Published on: 4 Oct 2025 3:22 PM IST
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, शुभमन गिल बने वनडे के भी कप्तान
X
Team India Squad: टीम इंडिया की वनडे टीम में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इसको लेकर बीसीसीआई ने शनिवार को टीम की घोषणा की। रोहित शर्मा की जगह टीम के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल बन गए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल किया गया है।

शुभमन गिल बने वनडे के भी कप्तान

पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई भविष्य को देखते हुए जल्द ही वनडे टीम की कमान शुभमन गिल को सौंप सकती है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम सेलेक्शन के लिए अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई। जिसमें टीम को लेकर मंथन किया गया। शुभमन गिल ने वनडे कैप्टन के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है। जबकि श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया है। जबकि टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बरक़रार रखा है।

सीनियर खिलाड़ी की भूमिका में रोहित-विराट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल को सौंपा गया है। अब सीनियर खिलाड़ी की भूमिका में होंगे रोहित-विराट दिखाई देंगे। दोनों को स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर चुना गया है। रोहित शर्मा का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा माना जा रहा है।

भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल.

भारत की 16 सदस्यीय टी20 टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर. ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story