Tatkal Ticket Rules: तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव, धांधली पर लगाम कसने की तैयारी में रेलवे!

Amit
By Amit
Published on: 24 Jun 2025 12:06 PM IST
Tatkal Ticket Rules: तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव, धांधली पर लगाम कसने की तैयारी में रेलवे!
X
Tatkal Ticket Rules: ऑनलाइन तत्काल टिकट सिस्टम में लंबे समय से चल रही धांधली पर लगाम लगाने के लिए भारतीय रेलवे ने संज्ञान लिया है। रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में धांधली पर लगाम कसने के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव (Tatkal Tickets Booking From Counter) करने की तैयारी में है। तत्काल टिकट बुकिंग में नया बदलाव 15 जुलाई से लागू करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नए बदलाव 15 जुलाई से लागू
तत्काल टिकट बुकिंग में नए बदलाव 15 जुलाई से लागू (Tatkal Ticket Rules) हो जाएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि धांधली रोकने के लिए रेलवे सिर्फ ऑनलाइन तत्काल टिकट के लिए ही नहीं बल्कि बुकिंग काउंटर और एजेंट से बुक कराए जाने वाले तत्काल टिकट के नियमों में भी बदलाव करने जा रही है। ऐसे में अब रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए नए नियम का पालन करना होगा। आइए जानते हैं नए नियम क्या हैं?
काउंटर से तत्काल टिकट के लिए नए नियम
तत्काल टिकट बुकिंग में मारामारी को देखते हुए सिस्टम (Online Tatkal Ticket) में महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। रेलवे को उम्मीद है कि नए नियम लागू होने से तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में धांधली खत्म हो जाएगी। 15 जुलाई से लागू हो रहे नए नियमों के अनुसार, रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए OTP ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी। 15 जुलाई से जब आप रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराएंगे तो आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा। OTP सिस्टम पर फीड करने के बाद ही आपकी तत्काल टिकट बुक होगी।
तत्काल बुकिंग काउंटर खुलने के बाद टिकट बुक कर सकेंगे एजेंट
जानकारी के अनुसार, टिकट एजेंट के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए भी ओटीपी ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा। एजेंट से तत्काल टिकट बुक कराते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि टिकट एजेंट, बुकिंग खुलने के 30 मिनट के बाद ही आपके लिए टिकट बुक कर पाएंगे। AC में तत्काल टिकट बुक करने के लिए बुकिंग विंडो सुबह 10.00 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए 11.00 बजे खुलती है। नियमों के अनुसार, एजेंट AC टिकट 10.30 बजे और नॉन-एसी टिकट 11.30 बजे बुक कर सकेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि तत्काल टिकट में हो रही धांधली को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें: ईरान और इजराइल के बीच जंग! युद्धविराम खारिज करते हुए ईरान ने दागी मिसाइलें, हमले में 6 इजराइलियों की मौत ये भी पढ़ें: Railway Waiting List: अब फटाफट कंफर्म होंगे वेटिंग टिकट! रेलवे ने ट्रेन में वेटिंग लिस्ट पर लगाई 25% की सीमा
Amit

Amit

Next Story