"ताजमहल बना टारगेट!" बम धमकी से मची अफरा-तफरी, केरल से आया खौफनाक संदेश

Rajesh Singhal
Published on: 25 May 2025 3:01 PM IST
ताजमहल बना टारगेट! बम धमकी से मची अफरा-तफरी, केरल से आया खौफनाक संदेश
X
Taj Mahal Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ये ईमेल केरल से आया था, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। यह सर्च ऑपरेशन 3 घंटे तक चला। यह धमकी पर्यटन विभाग को ईमेल के जरिए मिली थी। सुरक्षा एजेंसियों ने धमकी भरा ईमेल मिलते ही हाई अलर्ट जारी कर दिया। (Taj Mahal Bomb Threat)हालांकि, ताजमहल में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। डीसीपी सिटी के निर्देश पर साइबर सेल में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बम से उड़ाने की धमकी

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आगरा पुलिस में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल केरल से आया था। इसके बाद सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस, बन निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉइड, पर्यटन पुलिस और भारत पुरातत्व सर्वेक्षण ​विभाग ने करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला, जो संदिग्ध हो, लेकिन इसके बाद से ही ताजमहल में सिक्योरिटी और ज्यादा बढ़ा दी गई है।

CCTV से की जा रही निगरानी

धमकी मिलने के बाद पुलिस ने जांच के दौरान किसी को इसको बारे में जानकारी नहीं दी, लोगों से यह कहा गया कि ताजमहल पर रूटीन मॉक ड्रिल चल रही है। इसके बाद से ही पर्यटक पर भी CCTV से नजर रखी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि यह हॉक्स ईमेल था, जो केरल से आया था। इसके खिलाफ साइबर सेल थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। यानी इसकी जांच अब साइबर सेल कर रही है। गौरतलब है कि ताजमहल को धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। आखिरी बार दिसंबर 2024 में भी ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
यह भी पढ़ें:
कोरोना नए वेरिएंट के साथ लौट रहा, चार राज्यों में केस बढ़े, केंद्र और एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता! दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में NDA की बड़ी बैठक, ‘विकसित भारत 2047’ और जातिगत जनगणना पर मंथन
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story